चीन का पहला LEO 5G ब्रॉडबैंड सैटेलाइट लॉन्च, 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड के डेटा ट्रांसमिशन से लैस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2020 12:06 PM2020-01-17T12:06:30+5:302020-01-17T12:06:30+5:30

यह सैटेलाइट, डॉमेस्टिक कॉमर्शियल एयरोस्पेस कंपनी गैलेक्सी स्पेस द्वारा डेवलप किया गया है। यह पहला ऐसा सैटेलाइट है जो 10 गीगाबिट प्रति सेकंड की डेटा ट्रांसमिशन क्षमता के साथ आता है।

China first LEO 5G broadband satellite launched in orbit, how many 5g satellites constellation and satellite radiation | चीन का पहला LEO 5G ब्रॉडबैंड सैटेलाइट लॉन्च, 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड के डेटा ट्रांसमिशन से लैस

चीन का पहला LEO 5G ब्रॉडबैंड सैटेलाइट लॉन्च, 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड के डेटा ट्रांसमिशन से लैस

Highlightsसैटेलाइट, डॉमेस्टिक कॉमर्शियल एयरोस्पेस कंपनी गैलेक्सी स्पेस द्वारा डेवलप किया गया हैयह पहला ऐसा सैटेलाइट है जो 10 गीगाबिट प्रति सेकंड की डेटा ट्रांसमिशन क्षमता के साथ आता है

चीन का पहला लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) 5G ब्रॉडबैंड उपग्रह गुरुवार को कुईझोउ -1A लॉन्च वाहन के जरिए अपने पूर्व-चयनित ऑर्बिट में सफलतापूर्वक पहुंच गया, इसे चीन के उत्तर-पश्चिम गांसु प्रांत के जियुकान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से भेजा गया। 

यह सैटेलाइट, डॉमेस्टिक कॉमर्शियल एयरोस्पेस कंपनी गैलेक्सी स्पेस द्वारा डेवलप किया गया है। यह पहला ऐसा सैटेलाइट है जो 10 गीगाबिट प्रति सेकंड की डेटा ट्रांसमिशन क्षमता के साथ आता है।

कंपनी के अनुसार यह Q / V बैंड में दुनिया का पहला LEO ब्रॉडबैंड सैटेलाइट है, जो बेहद हाई-फ्रीक्वेंसी बैंड है। कंपनी ने कहा कि सैटेलाइट 300,000 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करने में सक्षम होगा, जो लगभग शंघाई के आकार का 50 गुना है।

चीन कंपनी Xiaomi के सीईओ और चेयरमैन लेई जून ने गुरुवार को अपने वीचैट अकाउंट पर लॉन्च की तारीफ करते हुए पोस्ट किया। Lei द्वारा स्थापित उद्यम पूंजी फर्म, शुनवेई कैपिटल ने गैलेक्सी स्पेस सहित निजी वाणिज्यिक अंतरिक्ष क्षेत्र में चार स्टार्ट-अप में निवेश किया है।

English summary :
China first LEO 5G broadband satellite launched: Satellite has been developed by the domestic commercial aerospace company Galaxy Space. It is the first satellite that comes with a data transmission capacity of 10 gigabits per second.


Web Title: China first LEO 5G broadband satellite launched in orbit, how many 5g satellites constellation and satellite radiation

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे