पीएम-केयर्स के नाम पर कहीं ठगे तो नहीं जा रहे आप, सीईआरटी-इन ने किया सावधान

By भाषा | Published: April 3, 2020 05:23 PM2020-04-03T17:23:48+5:302020-04-03T17:23:48+5:30

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया है। इस फंड में लोग अपनी इच्छानुसार दान कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल कोरोना जैसी महामारी की स्थितियों से निपटने के लिए किया जाएगा। लेकिन कई साइबर ठग इस मौके फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी भी कर रहे हैं।

CERT-In alerts people about fake UPI IDs seeking donations towards PM-CARES Fund | पीएम-केयर्स के नाम पर कहीं ठगे तो नहीं जा रहे आप, सीईआरटी-इन ने किया सावधान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसीईआरटी-इन ने कहा कि पीएम-केयर्स कोष में योगदान के लिए असली यूपीआई आईडी ‘‘pmcares@sbi’’ है।सीईआरटी-इन ने कहा- पंजीकृत खाते का नाम ‘‘PM CARES’’ है।

साइबर सुरक्षा से संबंधित निगरानी संस्था सीईआरटी-इन ने लोगों को पीएम-केयर्स कोष से मिलते जुलते फर्जी यूपीआई आईडी से आगाह किया है और अपील की है कि दान करने से पहले वे आईडी की सत्यता जांच लें। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए पीएम-केयर्स कोष बनाया है, जिसमें आम आदमी से लेकर बड़े कॉरपोरेट तक, सभी योगदान कर सकते हैं।

लेकिन सरकार को जानकारी मिली है कि धोखेबाजों ने लोगों को घोखा देने के लिए पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक सहित कई भारतीय बैंकों के यूपीआई हैंडल पर आईडी बनाए गए हैं। निगरानी संस्था ने कहा है ,‘ सीईआरटी-इन को फर्जी यूपीआई आईडी के बारे में कई खबरें मिली हैं, जो ‘आपातकालीन दशाओं में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम-केयर्स) की यूपीआई आईडी से मिलती हैं।"

सीईआरटी-इन ने कहा कि पीएम-केयर्स कोष में योगदान के लिए असली यूपीआई आईडी ‘‘pmcares@sbi’’ है और पंजीकृत खाते का नाम ‘‘PM CARES’’ है। इसके अलावा कोई भी आईडी फर्जी है। सीईआरटी-इन ने कहा कि पीएम-केयर्स में कोई भी योगदान करने से पहले यूपीआई आईडी और पंजीकृत नाम की पुष्ट कर लें।

Web Title: CERT-In alerts people about fake UPI IDs seeking donations towards PM-CARES Fund

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे