BSNL के इस प्लान में मिल रही है डेढ़ साल की वैलिडिटी, ट्विटर पर यूजर्स कर रहे #SwitchToBSNL

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 21, 2019 05:37 PM2019-11-21T17:37:40+5:302019-11-21T17:53:25+5:30

BSNL का ये प्रीपेड प्लान माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स बढ़ते टैरिफ रेट की वजह से बीएसएनएल पर स्वीच करने को लेकर कमेंट कर रहे हैं।

BSNL's Rs 1699 Prepaid plan a popular Twitter trend, Latest Telecom News in Hindi | BSNL के इस प्लान में मिल रही है डेढ़ साल की वैलिडिटी, ट्विटर पर यूजर्स कर रहे #SwitchToBSNL

BSNL के इस प्लान में मिल रही है डेढ़ साल की वैलिडिटी, ट्विटर पर यूजर्स कर रहे #SwitchToBSNL

Highlightsकंपनी इस प्लान में 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है, जिसके बाद इस प्लान की कुल वैधता 425 दिनों की हो जाएगीBSNL का ये प्रीपेड प्लान माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है

टेलीकॉम कंपनियों की ओर से बढ़ रहे टैरिफ प्लान की कीमतों को देखते हुए यूजर्स इस बात को लेकर सोच में है कि कौन सी कंपनी उनके लिए बेस्ट होगी। ऐसे में हाल ही में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के लिए प्रमोशन ऑफर की घोषणा की थी। बीएसएनएल के 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कंपनी ने एक्स्ट्रा वैलिडिटी बढ़ाई है।

इसके तहत कंपनी इस प्लान में 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। जिसके बाद इस प्लान की कुल वैधता 425 दिनों की हो जाएगी। इस ऑफर का फायदा पाने के लिए BSNL यूजर्स को 30 नवंबर तक इस प्लान को रीचार्ज कराना होगा।

BSNL का ये प्रीपेड प्लान माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स बढ़ते टैरिफ रेट की वजह से बीएसएनएल पर स्वीच करने को लेकर कमेंट कर रहे हैं।

क्या खास है इस प्लान में...

यह प्लान अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ आता है। जिसमें यूजर्स डेली 250 मिनट मिलेगा। इसके अलावा इस्तेमाल के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को प्रमोशनल ऑफर के तहत रोज 1 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस तरह से यूजर्स को 3 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा। यह प्रमोशनल ऑफर 30 नवंबर तक उपलब्ध है।

इसके अलावा बीएसएनएल के 1,699 रुपये वाले प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भेजना भी मुफ्त है। वहीं, बीएसएनएल यूजर्स को फ्री में कॉलर ट्यून की सुविधा भी मिलेगी। अगर बीएसएनएल प्रीपेड यूजर्स 30 नवंबर तक इस प्लान को रीचार्ज करते हैं तो उन्हें कुल 425 दिनों की वैधता मिलेगी। साथ में इस प्लान वाले सारे ऑफर्स पूरे 425 दिन उपलब्ध रहेंगे।

कंपनी के रीचार्ज प्लान होंगे महंगे

वोडाफोन और जियो के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी अपने प्लान्स के कीमतों को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने प्लान को रिव्यू कर रही है, इसके बाद दिसंबर से टैरिफ प्लान बढ़ा सकती है। बता दें कि इससे पहले वोडा-आइडिया ने एनजीआर और भुगतान और बेहतर सर्विस का हवाला देते हुए एक दिसंबर से टैरिफ प्लान महंगा करने का ऐलान किया है।

English summary :
BSNL Rs 1699 Prepaid plan of is trending on Twitter. Users are commenting on switching over to BSNL due to rising tariff rates of other telecom company.


Web Title: BSNL's Rs 1699 Prepaid plan a popular Twitter trend, Latest Telecom News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे