Facebook हेडक्‍वार्टर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 12, 2018 10:56 AM2018-12-12T10:56:45+5:302018-12-12T10:56:45+5:30

फेसबुक के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी को ध्यान में रखते हुए खाली कराया गया है। धमकी आने के बाद मेनलो पार्क ऑफिस परिसर में एक इमारत को खाली करा लिया गया है। प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि फिलहाल इमारत में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Bomb threat at Facebook's Menlo Park headquarters prompts evacuation | Facebook हेडक्‍वार्टर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Facebook's Menlo Park headquarters

सोशल मीडिया कंपनीफेसबुक के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी को ध्यान में रखते हुए खाली कराया गया है। धमकी आने के बाद मेनलो पार्क ऑफिस परिसर में एक इमारत को खाली करा लिया गया है। इमारत को उड़ाने की धमकी मंगलवार की शाम 5 बजे मिली है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बात की जानकारी Facebook के प्रवक्ता की ओर से मंगलवार को दी गई है। प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि फिलहाल इमारत में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Facebook
Facebook

खबर के मुताबिक धमकी न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के क्राइम स्टॉपर्स यूनिट को दी गई जिसने वहां के स्थानीय अधिकारियों को एलर्ट भेजा और कार्रवाई शुरू कर दी गई। बिल्डिंग में बम स्क्वॉड को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों को जेफरसन ड्राइव एरिया से दूर रहने की हिदायत दी है। जेफरसन ड्राइव बिल्डिंग पर फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम का ऑफिस भी है। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी देने वाला कौन था।




 

Web Title: Bomb threat at Facebook's Menlo Park headquarters prompts evacuation

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे