संसदीय समिति के समक्ष पेश से इनकार पर BJP ने ट्विटर को चेताया, कहा-देश की संस्थाओं का निरादर करने का हक नहीं

By भाषा | Published: February 10, 2019 10:37 AM2019-02-10T10:37:14+5:302019-02-10T12:19:47+5:30

संसदीय समिति ने सोशल मीडिया मंचों पर नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने के मुद्दे पर ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारियों को बुलाया था।

BJP warned Twitter over its refusal to appear before a Parliamentary panel on information technology | संसदीय समिति के समक्ष पेश से इनकार पर BJP ने ट्विटर को चेताया, कहा-देश की संस्थाओं का निरादर करने का हक नहीं

संसदीय समिति के समक्ष पेश से इनकार पर BJP ने ट्विटर को चेताया, कहा-देश की संस्थाओं का निरादर करने का हक नहीं

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के समक्ष ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और शीर्ष अधिकारियों के पेश होने से इनकार करने पर शनिवार को इस सोशल नेटवर्क कंपनी को ‘नतीजे’ की चेतावनी दी और कहा कि किसी भी एजेंसी को देश की संस्थाओं का निरादर करने का हक नहीं है।

संसदीय समिति ने सोशल मीडिया मंचों पर नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने के मुद्दे पर ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारियों को बुलाया था।

भाजपा प्रवक्ता एवं नयी दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी भी देश में, किसी भी एजेंसी को उस देश की संस्थाओं का निरादर करने का हक नहीं है। ऐसे में, यदि ट्विटर स्थापित संस्था संसद का निरादार कर रहा है तो उसके नतीजे होंगे। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘नतीजे होंगे क्योंकि किसी भी लोकतांत्रिक देश की संस्थाओं का वैश्विक शक्तियों द्वारा सम्मान करने की जरुरत है। यदि किसी प्रकार का उल्लंघन होता है तो उन उल्लंघनों के नतीजे होते हैं... संस्थाओं का सम्मान करने की जरूरत है।’’ 

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की अगुवाई वाली इस संसदीय समिति ने एक फरवरी को एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से ट्विटर को सम्मन जारी किया था।

समिति के सूत्रों ने बताया कि समिति की बैठक सात फरवरी को होनी थी लेकिन ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पेशी के लिए और वक्त उपलब्ध कराने के लिए उसे 11 फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया।

सूत्रों ने कहा कि ट्विटर ने सुनवाई के लिए कम समय का नोटिस दिये जाने को कारण बताया जबकि उसे यात्रा के लिए 10 दिनों का वक्त दिया गया था।

English summary :
Bharatiya Janata Party (BJP) on Saturday reacted on the refusal of Twitter Chief Executive Officer and top executives to appear before the Parliamentary committee and warned the "consequences" to the social network company.


Web Title: BJP warned Twitter over its refusal to appear before a Parliamentary panel on information technology

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर