लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट के टाइप सी चार्जर को लेकर सामने आई बड़ी खबर, सरकार की अहम मीटिंग में बनी सहमति

By आजाद खान | Published: November 17, 2022 11:44 AM2022-11-17T11:44:46+5:302022-11-17T11:59:39+5:30

मिटिंग में शामिल सभी स्टेकहोल्डर्स ने इस बात पर सहमति बनाई है कि देश में सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए एक तरह का चार्जर होना चाहिए। ऐसे में लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए केवल टाइप सी चार्जर पर ही सहमति बनी है।

Big news about Type C charger laptops smartphones tablets agreed important meeting govt | लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट के टाइप सी चार्जर को लेकर सामने आई बड़ी खबर, सरकार की अहम मीटिंग में बनी सहमति

फोटो सोर्स: Wikipedia CC

Highlightsलैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट के टाइप सी चार्जर को लेकर एक खबर सामने आई है। सरकार की एक अहम मीटिंग में देश भर में सभी डिवाइस के लिए एक तरह के चार्जर पर सहमति बनी है। यही नही ईवी बसों के लिए भी एक तरह के चार्जर लाने की योजना बनाई जा रही है।

नई दिल्ली: कॉमन चार्जिंग पोर्ट को लेकर बुधवार को एक अहम बैठक में यह तय हो गया है कि देश में अलग-अलग डिवाइस के लिए एक ही चार्जर होगा। यह बैठक सरकार और इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों के बीच में हुई है। 

यही नहीं सरकार इवी बसों के लिए भी कॉमन चार्जिंग पोर्ट लाने की बात कह रही है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से अलग-अलग डिवाइस के लिए अलग-अलग चार्जर की झंझट खत्म हो जाएगी। 

कॉमन चार्जिन पोर्ट को लेकर सभी दिखे सहमत

बुधवार को हुए अहम बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि देश में अलग-अलग डिवाइस के लिए एक तरह का चार्जर होगा। मीटिंग में शामिल सभी स्टेकहोल्डर्स ने इस बात पर तैयार हुए है कि देश में सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए सी टाइप (C Type) चार्जर मुहैया कराया जाएगा। 

ऐसे में इसके तहत लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए एक जैसा ही चार्जर होगा, इस बात पर सभी स्टेकहोल्डर्स की एक राय बनी है। हालांकि सामान्य या फीचर वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए अलग-अलग चार्जर होंगे, यह बात डिवाइस पर निर्भर होगी। 

इस मीटिंग में MAIT, FICCI, CII जैसे इंडस्ट्री एसोसिएशन समेत IIT कानपुर, IIT (BHU) वाराणसी के साथ केन्द्र सरकार ने भी हिस्सा लिया था। सरकार ने इसके लिए भी एक कमेटी का गठन किया है कि देश में इस्तेमाल होने वाले ईयर बड्स और स्मार्ट वॉच के लिए कैसे टाइप सी चार्जर को लागू किया जाएगा।

ईवी बसों के लिए कॉमन चार्जर की है तैयारी

सरकार ने इस बात भी जोर दिया है कि इलेक्ट्रिक बसों में भी एक तरह के चार्जिंग सिस्टम हो। ऐसे में सरकार द्वारा अलग-अलग इलेक्ट्रिक बसों के लिए एक तरह के ही चार्जर लाने की योजना बन रही है। इस लेकर कुछ दिन पहले ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी थी। 

नितिन गडकरी ने कहा था है कि वे इस बारे में अपने विभाग से बात करेंगे और इस योजना को जल्द से जल्द लाने की कोशिश करेंगे। 

Web Title: Big news about Type C charger laptops smartphones tablets agreed important meeting govt

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे