Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर, आज से इन डिवाइस में नहीं देख सकेंगे वेब सीरिज

By स्वाति सिंह | Published: December 1, 2019 02:41 PM2019-12-01T14:41:04+5:302019-12-01T14:41:04+5:30

सैमसंग स्मार्ट टीवी जो साल 2010 और 2011 में बनी है उसपर नेटफ्लिक्स ऐप काम नहीं करेगा। इसके साथ ही रोकू कंपनी के मीडिया प्लेयर जैसे रोकू 200सी, रोकू 2050 एक्स, रोकू 2100 एक्स, रोकू एचडी, रोकू एसडी, रोकू एक्सडी और रोकू एक्सआर में नेटफ्लिक्स ऐप सपोर्ट नहीं करेगा।

Bad news for Netflix users, from now on these devices will not be able to watch web series | Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर, आज से इन डिवाइस में नहीं देख सकेंगे वेब सीरिज

सैमसंग स्मार्ट टीवी जो साल 2010 और 2011 में बनी है उसपर नेटफ्लिक्स ऐप काम नहीं करेगा।

Highlightsनेटफ्लिक्स के कुछ यूज़र्स के लिए बुरी खबर है।1 दिसंबर से कुछ डिवाइस पर नेटफ्लिक्स वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

नेटफ्लिक्स के कुछ यूज़र्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल, अब 1 दिसंबर से कुछ डिवाइस पर नेटफ्लिक्स वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में कुछ सैमसंग स्मार्ट टीवी और मीडिया प्लेयर रोकू शामिल हैं।

सैमसंग स्मार्ट टीवी जो साल 2010 और 2011 में बनी है उसपर नेटफ्लिक्स ऐप काम नहीं करेगा। इसके साथ ही रोकू कंपनी के मीडिया प्लेयर जैसे रोकू 200सी, रोकू 2050 एक्स, रोकू 2100 एक्स, रोकू एचडी, रोकू एसडी, रोकू एक्सडी और रोकू एक्सआर में नेटफ्लिक्स ऐप सपोर्ट नहीं करेगा। वहीं, सैमसंग सपोर्ट पेज केअनुसार टेक्निकल लिमिटेशन के चलते इन डिवाइसेज़ में नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग नहीं चल सकता। 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्ट टीवी मॉडल्स की इन-बिल्ट नेटफ्लिक्स ऐप अब काम नहीं करेगी। हालांकि अमेज़न फायर टीवी स्टिक, ऐपल टीवी, सोनी प्लेस्टेशन जैसे एक्सटर्नल डिवाइस के मीडियम से आप लॉगइन करेंगे तो इन मॉडल पर भी नेटफ्लिक्स का चलाना पॉसिबल हो सकता है।

सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए टीवी मॉडल कोड जानने का उपाय बताया है। उसके लिए सबसे पहले मेन्यु (Menu) पर जाना होगा। उसके बाद सपोर्ट (Support) पर क्लिक करें। कांटेक्ट सैमसंग (contact samsung) पर जाएं। यहां आपको अपनी TV का Model कोड दिख जाएगा।


 

Web Title: Bad news for Netflix users, from now on these devices will not be able to watch web series

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे