साल 2020 में 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे तीन iPhone- रिपोर्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 29, 2019 04:10 PM2019-07-29T16:10:37+5:302019-07-29T16:10:37+5:30

नई खबर ये आ रही है कि Apple के 2020 में लॉन्च होने वाले डिवाइस में सभी 5जी सपोर्ट होंगे। बता दें कि कंपनी ने चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम के साथ अपने विवाद को सुलझा लिया है।

Apple will launch three iphones in 2020 with 5G support: Report | साल 2020 में 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे तीन iPhone- रिपोर्ट

Apple will launch three iphones in 2020 with 5G

HighlightsApple के 2020 में लॉन्च होने वाले डिवाइस में सभी 5जी सपोर्ट होंगेखबर आई है कि प्रोसेसर और मोबाइल मॉडम बनाने वाली इंटले का मॉडल बिजनेस खरीदने जा रही है

अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) हर साल की तरह इस बार भी अपने तीन नए आईफोन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। अब तक आईफोन को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है। अभी तक आई खबरों ये दावा किया जा रहा था कि एप्पल 2021 से पहले 5G डिवाइस नहीं लाएगी।

वहीं, नई खबर ये आ रही है कि Apple के 2020 में लॉन्च होने वाले डिवाइस में सभी 5जी सपोर्ट होंगे। बता दें कि कंपनी ने चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम के साथ अपने विवाद को सुलझा लिया है। एप्पल एनलिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक कंपनी 2020 में लॉन्च करेगी। इससे पहले कुओ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि सिर्फ 5.4 इंच और 6.7 इंच वाले आईफोन में 5G कनेक्टिविटी होगी।

apple
apple

इंटेल के साथ सौदा

हाल ही में एक खबर आई है कि प्रोसेसर और मोबाइल मॉडम बनाने वाली इंटले का मॉडल बिजनेस खरीदने जा रही है, जिससे नई टेक्नोलॉजी को रफ्तार दी जा सके। कुछ दिनों पहले ही यह खबर थी कि दोनों कंपनियां साझेदारी करने जा रही है। करीब 1 बिलियन डॉलर (69 अरब रुपये से ज्यादा) की इस डील के बाद करीब 2,200 इंटेल कर्मचारी भी एप्पल (Apple) जॉइन करेंगे।

इतना ही नहीं, आईफोन (iPhone) मेकर कंपनी को इंटेल की इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी भी इस डील के तहत मिलेगी। बता दें, एक ओर जहां इंटेल मोबाइल मॉडेम्स बिजनस छोड़ने जा रहा है, वहीं यह बाकी डिवाइसेज जैसे- लैपटॉप, होम अप्लायंसेज और फ्यूचर की सेल्फ-ड्राइविंग कार में 5G कनेक्टिविटी लाने से जुड़े प्रॉडक्ट्स का पेटेंट अपने पास रखेगा। इस टेक की मदद से नेटवर्क ऑफ थिंग्स डिवेलप किया जा सकेगा।

apple-iphone
apple-iphone

क्वालकॉम और एप्पल के बीच विवाद

आपको बता दें, एप्पल का मोबाइल चिपसेट मेकर क्वालकॉम के साथ एक पेटेंट से जुड़ा लंबा विवाद चल रहा था और इसके चलते कंपनी को 2018 तक केवल इंटेल ही आईफोन के लिए मॉडेम तैयार करके दे रहा था। इंटेल के पास आईफोन के लिए 5G मॉडेम तैयार नहीं था और क्वालकॉम चिपसेट इस्तेमाल करने वाले डिवाइस लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ इस टेक को इस्तेमाल कर सकते थे।

इसी वजह से Apple पीछे रह गया और बाकी स्मार्टफोन मेकर पहले ही 5G डिवाइसेज ले आए। एप्पल ने इसके बाद क्वालकॉम से अपना विवाद भी सुलझा लिया है।

Web Title: Apple will launch three iphones in 2020 with 5G support: Report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे