साल में अब दो बार लॉन्च होंगे ऐपल के iPhone, जानें क्यों

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 5, 2019 04:50 PM2019-12-05T16:50:45+5:302019-12-05T16:50:45+5:30

Apple नए फोन लॉन्च करने की पॉलिसी में होने वाले बदलाव से कंपनी को हर साल दो लॉन्च इवेंट रखने में आसानी होगी। इसका फायदा कंपनी को होगा जो अपनी प्रतिद्वंदियों के मुकाबले अच्छे प्रॉडक्ट बाजार में उतार सके।

Apple May Release iPhones Twice a Year from 2021 with 5G support | साल में अब दो बार लॉन्च होंगे ऐपल के iPhone, जानें क्यों

Apple साल 2021 से साल में दोबार अपने आईफोन को बाजार में उतारेगी

Highlightsसाल 2021 में ऐपल 4 नए आईफोन लॉन्च कर सकता हैसभी आईफोन में OLED और 5G सपोर्ट के साथ आएंगे

स्मार्टफोन बाजार में बढ़ते प्रतिद्वंदित के चलते कंपनियां अपने रणनीति में बदलाव करती रहती है। ऐसी के तहत टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने भी ऐसा ही कुछ किया है। हाल ही सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple साल 2021 से साल में दोबार अपने आईफोन को बाजार में उतारेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नए फोन लॉन्च करने की पॉलिसी में होने वाले बदलाव से कंपनी को हर साल दो लॉन्च इवेंट रखने में आसानी होगी। इसका फायदा कंपनी को होगा जो अपनी प्रतिद्वंदियों के मुकाबले अच्छे प्रॉडक्ट बाजार में उतार सके।

5G से लैस होंगे नए आईफोन

जे.पी. मॉर्गन के प्रॉडक्ट ऐनालिस्ट ने ये सभी जानकारी CNBC को दी जिसमें कहा कि साल 2021 में ऐपल 4 नए आईफोन लॉन्च कर सकता है। ये सभी आईफोन में OLED और 5G सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके साथ ही ऐनालिस्ट्स ने बताया कि इनमें से कुछ मॉडल ऐसे भी हो सकते हैं जो mmWave टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ न आए।

खास तकनीक के साथ होंगे लॉन्च

साल 2021 में ऐपल एक 5.4 इंच, दो 6.1 इंच और एक 6.7 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन को लॉन्च कर सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि नए आईफोन्स के प्रीमियम वेरिएंट में mmWave 5जी सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके साथ ही ये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और खास 'world facing 3D sensing' तकनीक से लैस हो सकते हैं। दूसरे मॉडल ड्यूल रियर कैमरे के साथ ही आएंगे।

Web Title: Apple May Release iPhones Twice a Year from 2021 with 5G support

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे