Apple ने लॉन्च किया 256GB स्टोरेज वाला iPod touch,शुरूआती कीमत 18,900 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 29, 2019 11:48 AM2019-05-29T11:48:41+5:302019-05-29T11:49:07+5:30

कंपनी ने नए iPod को गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पेश किया है। इसके अलावा यूजर्स दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ बेहतर चैट, वीडियो कर सकेंगे।

Apple Launches iPod touch with A10 chipset and new 256GB storage option | Apple ने लॉन्च किया 256GB स्टोरेज वाला iPod touch,शुरूआती कीमत 18,900 रुपये

Apple Launches iPod touch with A10 chipset

Highlightsआईपॉड टच में A10 फ्यूजन चिप का इस्तेमाल किया गया हैApple ने नए आईपॉड टच को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है

अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपना नया iPod touch लॉन्च किया है। आईपॉड टच में A10 फ्यूजन चिप का इस्तेमाल किया गया है। इसे गेम और ऑफर ग्रुप फेसटाइम में और सुधार के मकसद से पेश किया गया है। कंपनी ने नए iPod को गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पेश किया है। इसके अलावा यूजर्स दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ बेहतर चैट, वीडियो कर सकेंगे।

कीमत की अगर बात करें तो Apple ने नए आईपॉड टच को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है- 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। तीनों वेरिएंट की कीमत 18,900 रुपये, 28,900 रुपये और 38,900 रुपये रखी गई है। आईपॉड टच को 6 कलर वेरिएंट स्पेस ग्रे, वाइट, गोल्ड, पिंक, ब्लू और रेड वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

वहीं, भारत में इस आईपॉड को कब तक पेश किया जाएगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन खबरों की मानें तो इसे जून के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।

iPod Touch
iPod Touch

Apple के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट मार्केटिंग) ग्रेग जोसवियाक ने कहा कि हम सबसे सस्ते iOS डिवाइस बना रहे हैं। इन डिवाइस का प्रदर्शन पहले के मुकाबले दोगुना है। उन्होंने कहा कि अल्ट्रा थिन और हल्के वजन के डिजाइन वाले iPod touch को लेकर उनका कहना है कि चाहे आप जहां भी जाएं, यह डिवाइस हमेशा वीडियो गेम और म्यूजिक के अनुभव को शानदार बनाता है।

Apple iPod Touch के फीचर्स

आईपॉड में 4 इंच का डिस्प्ले और दो कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा पीछे और दूसरा फ्रंट. रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल के कैमरे और फ्रंट कैमरा 1.2 मेगापिक्सल के साथ आता है। बता दें कि इसमें लगा 10 फ्यूजन चिप गेमिंग परफॉर्मेंस और AR अनुभव को और बढ़ाता है। इसके अलावा एप्पल एआर ऐप्स की मदद से भी आईपॉड टच को बूस्ट करने की कोशिश कर रहा है।

नया आईपॉड 256 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता के साथ आया है जिसमें ऑफ लाइन मनोरंजन के लिए आप ढेरों गाने और अन्य सामग्री Apple Music® या iTunes Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसका टच मनोरंजन को और शानदार बनाता है।

4 साल बाद आया नया iPod

बता दें कि एप्पल ने लगभग 4 साल के बाद नया आईपॉड लॉन्च किया है। इससे पहले जुलाई 2015 में 6वां जेनरेशन आईपॉड टच लॉन्च किया था। हालांकि कंपनी ने साल 2017 में सभी iPod मॉडल्स के प्रोडक्शन को बंद कर दिया था।

Web Title: Apple Launches iPod touch with A10 chipset and new 256GB storage option

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे