ड्यूल सिम वाले Apple iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 13, 2018 12:09 PM2018-09-13T12:09:51+5:302018-09-13T15:37:21+5:30

Apple Special Event iPhone Launch: इन आईफोन्स की सबसे बड़ी खासियत की अगर बात करें तो इसमें पहली ड्यूल सिम का इस्तेमाल किया गया है, जो कि ड्यूल स्टैंडबाय फीचर के साथ आएंगे। आईफोन में ड्यूल सिम में पहला नॉर्मल सिम होगा जबकि दूसरा ई-सिम इस्तेमाल करना होगा।

Apple Launched iPhone XS, iPhone XS Max and iPhone XR with Dual SIM: Know Price, Specifications | ड्यूल सिम वाले Apple iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ड्यूल सिम वाले Apple iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Highlights6.1 इंच का (828x1792 पिक्सल) एलसीडी रेटिना डिस्प्ले है iPhone XR मेंiPhone XS में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्लेiPhone XS Max में 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले

नई दिल्ली, 13 सितंबर: कई महीनों से आ रही खबरों को विराम देते हुए आखिरकार Apple ने बुधवार को कैलिफॉर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में अपने तीन iPhones से पर्दा उठा दिया है। उम्मीद के मुताबिक तीनों आईफोन को iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR नाम से पेश किया गया है। बता दें कि आईफोन एक्सएस पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone X का अपग्रेड वर्जन है। वहीं, कीमत के मामले में तीनों आईफोन्स में से iPhone XR की कीमत सबसे कम रखी गई है। जबकि 6.5 इंच के OLED पैनल वाला आईफोन एक्सएस मैक्स डिवाइस आईफोन एक्सएस का बड़ा वेरिएंट है।

इन आईफोन्स की सबसे बड़ी खासियत की अगर बात करें तो इसमें पहली ड्यूल सिम का इस्तेमाल किया गया है, जो कि ड्यूल स्टैंडबाय फीचर के साथ आएंगे। आईफोन में ड्यूल सिम में पहला नॉर्मल सिम होगा जबकि दूसरा ई-सिम इस्तेमाल करना होगा।

iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR  की कीमत

अब आते हैं इन आईफोन के कीमत पर। अमेरिकी बाजार में  iPhone XS की कीमत 999 डॉलर (करीब 71,800 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत आईफोन एक्सएस के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए देना होगा। वहीं, इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,149 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) और 512 जीबी वेरिएंट 1,349 डॉलर (करीब 97,000 रुपये) में बेचा जाएगा।

iPhone XS Max की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) है। इस दाम में 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। मैक्स मॉडल का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,249 डॉलर (करीब 89,800 रुपये) में बेचा जाएगा। 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,449 डॉलर (करीब 1,04,200 रुपये) है। ये दोनों आईफोन्स भारत में 28 सितंबर से उपलब्ध होंगे।

Apple iPhone XR की कीमत 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (करीब 53,900 रुपये) है। 128 जीबी वेरिएंट को 799 डॉलर (करीब 57,500 रुपये) और 256 जीबी वेरिएंट को 899 डॉलर  (करीब 64,700 रुपये) में बेचा जाएगा। iPhone XR की प्री-ऑर्डर बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। बाजार में इसे 26 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा

iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR के स्पेसिफिकेशन

आईफोन एक्सएस में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2436x1125 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 458 पीपीआई है। इस फोन में iPhone X की तरह ही डिस्प्ले नॉच दिया गया है। दूसरी तरफ, आईफोन एक्सएस मैक्स में 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 458 पीपीआई है। इसमें भी डिस्प्ले नॉच है। दोनों ही हैंडसेट Apple के लेटेस्ट A12 बायोनिक प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। न्यूरल इंजन भी चिपसेट का हिस्सा है।

इन दोनों आईफोन्स में दिए गए ए12 बायॉनिक चिप में मशीन लर्निंग फीचर्स दिए गए हैं, जिनके जरिए यूजर्स फेसटाइम कॉल के समय ऐनिमोजी बना सकते हैं। Apple ने दावा किया है कि इनमें सबसे ज्यादा सुरक्षित फेशियल रिकग्निशन फीचर दिया गया है। ये आईफोन्स IP68 रेटिंग के साथ पेश किए गए हैं। यानी कि यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेंगे।

iPhone XS और iPhone XS Max में इनबिल्ट स्टोरेज के तीन ऑप्शन मिलेंगे- 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी। हालांकि लॉन्च इवेंट में ऐपल ने फोन के रैम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। दोनों ही फोन स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आते हैं और किनारों पर ग्लास केसिंग है, iPhone X की तरह। नए आईफोन्स में कई सिरी शॉर्टकट्स दिए गए हैं जिसके साथ यूजर्स अपने वॉयस कमांड के जरिए कई काम कर सकते हैं। ऐपल के मुताबिक नए iPhones में मौजूद मशीन लर्निंग 9 गुना ज्यादा तेज है। कंपनी ने नए iPhones में ऑग्युमेंटेड रिऐलिटी आधारित फीचर्स भी दिए हैं। इसमें एआर क्विक लुक (AR Quick Look) जैसे फीचर्स शामिल हैं। आईफोन XS में स्टीरियो साउंड रिकॉर्ड करने के लिए चार इनबिल्ट माइक्रोफोन्स हैं।

2018 के आईफोन रेंज में Apple ने टच आईडी को हटा दिया है। तीनों ही वेरिएंट में सेकेंड जनरेशन के फेस आईडी का इस्तेमाल किया गया है। यानी यूजर अपने फोन को चेहरे से अनलॉक कर सकते हैं। इसमें इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी, प्रॉपराइट्री हार्डवेर और अल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है। दोनों ही मिलिट्री ग्रेड मेटेरियल से बनाए गए हैं। ये आईपी 68 रेटिंग से लैस हैं। ये दोनों फोन स्टीरियो साउंड के साथ आते हैं।

iPhone XS और iPhone XS Max के कैमरे अपग्रेड हो गए हैं। दोनों ही फोन दो रियर कैमरे के साथ आते हैं। आईफोन Xएस में एक 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला कैमरा है। सेकेंडरी सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। यह टेलीफोटो कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन से लैस हैं। ये बेहतर ट्रू टोन फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर 7 मेगापिक्सल का आरजीबी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है।

iPhone XR के फीचर्स

अब बात करें आईफोन XR के फीचर्स के बारें में तो इसमें 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1292x828 पिक्सल है। यूजर्स को इसमें 3डी टच फीचर नहीं मिलेगा। आईफोन XR में भी बाकी दोनों आईफोन्स की तरह ए12 बायॉनिक प्रोसेसर दिया गया है। फोन में फेसआईडी, टच टू वेकअप और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.8, फोकस पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। इसमें स्मार्ट एचडीआर, डेप्थ कंट्रोल के साथ पोर्ट्रेट मोड, अडवांस्ड बोकेह और वीडियोज में ऐक्सटेंडेड डायनामिक रेंज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें भी ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाय सपोर्ट मिलेगा।

English summary :
Apple launched iPhone XS, iPhone XS Max and iPhone XR, Know it's specifications and prices. Apple finally revealed three of its iPhones in California's Steve Jobs Theater in Apple Special Event 2018. All the latest three iPhones have been introduced with the name of iPhone XS, iPhone XS Max and iPhone XR. iPhone XS is an upgrade version of the iPhone X launched last year. At the same time, in terms of price, the price of the iPhone XR has been kept at the lowest of all three iPhones.


Web Title: Apple Launched iPhone XS, iPhone XS Max and iPhone XR with Dual SIM: Know Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे