Apple iOS 12 का आज से मिलेगा अपडेट, अपने iPhone और iPad में ऐसे करें डाउनलोड

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 17, 2018 06:12 PM2018-09-17T18:12:37+5:302018-09-17T18:12:37+5:30

हम अपनी इस खबर में आपको बताएंगे कि कैसे आप नए iOS 12 को अपने iPhone में डाउनलोड कर सकते हैं।

Apple iOS 12 Updates roll out from tonight, Know How to Download | Apple iOS 12 का आज से मिलेगा अपडेट, अपने iPhone और iPad में ऐसे करें डाउनलोड

Apple iOS 12 का आज से मिलेगा अपडेट, अपने iPhone और iPad में ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली, 17 सितंबर:ऐपल अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 को iPhone, iPad और iPod टच के लिए आज जारी करेगा। आईओएस 12 का अपडेट आज यानि 17 सितंबर की रात से अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। यूजर्स अपने आईफोन और आईपैड में आज रात 10.30 बजे से iOS 12 का अपडेट कर पाएंगे। बता दें कि आईओएस 12 की जानकारी ऐपल ने 12 सितंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित हुए इवेंट में दी थी। हम अपनी इस खबर में आपको बताएंगे कि कैसे आप नए iOS 12 को अपने iPhone में डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि ऐपल जैसे ही अपना नया आईओएस वर्जन रिलीज करता है तो उन सभी आईफोन और आईपैड मॉडल के सेटिंग ऐप में नोटिफिकेशन भेजता है जो एलीजिबल है। नए वर्जन को डाउनलोड और इंस्टॉल करने  से पहले यह कंफर्म कर लें कि आपने अपने आईफोन का डेटा बैकअप ले रखा है या नहीं। अगर आपने डेटा बैकअप नहीं रखा है तो iOS 12 को डाउनलोड करने से पहले जरूर बैकअप लें ले।

अब आपको बताएंगे कि आईओएस 12 को किस तरह स्टेप बाय स्टेप अपडेट करें...

स्टेप 1: सबसे पहले डिवाइस की 'Settings' पर टैप करें फिर > General > Software Update। 

स्टेप 2: अब डाउनलोड प्रॉसेस शुरू करने के लिए ‘Download and Install’ पर टैप करें। 

स्टेप 3: एक बार डाउनलोड कर लेने के बाद ‘Install and Agree with Apple’s Terms and Conditions’ पर टैप करें।

स्टेप 4: नया अपडेट इंस्टॉल हो जाने के बाद आपका डिवाइस रीस्टार्ट हो जाएगा।

Web Title: Apple iOS 12 Updates roll out from tonight, Know How to Download

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे