2023 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिके इस ब्रांड के मोबाइल फोन, दूसरे स्थान पर है सैमसंग

By रुस्तम राणा | Published: June 9, 2023 05:25 PM2023-06-09T17:25:29+5:302023-06-09T17:25:29+5:30

स्टैटिस्टिक एंड डेटा साइट के अनुसार 2023 के आंकड़े बताते हैं कि साल 2023 में सबसे अधिक बिकने वाला सेल फोन ब्रांड एप्पल है। जिसका कुल मार्केट शेयर 27.1 प्रतिशत है।

apple brand becomes Highest Selling Mobile phone in world 2023 | 2023 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिके इस ब्रांड के मोबाइल फोन, दूसरे स्थान पर है सैमसंग

2023 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिके इस ब्रांड के मोबाइल फोन, दूसरे स्थान पर है सैमसंग

Highlightsसाल 2023 में सबसे अधिक बिकने वाला सेल फोन ब्रांड एप्पल हैजिसका कुल मार्केट शेयर 27.1 प्रतिशत हैजबकि दूसरे और तीसरे स्थान में क्रमशः सैमसंग और शाओमी हैं

Highest Selling Mobile phone in world 2023: जब ग्राहक एक मोबाइल फोन खरीदता है तो सबसे पहले उसके मन में यह सवाल जरूर आता है कि उसे कौनसी कंपनी का मोबाइल खरीदा उसे खरीदना चाहिए। आगे अपने बजट के अनुसार ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से मोबाइल फोन खरीदता है। कई ग्राहकों के मन में यह भी सवाल आता होगा कि दुनिया में सबसे ज्यादा किस कंपनी के मोबाइल बिक रहे हैं। ऐसे में एक ताजा रिसर्च के अनुसार, यह बताया गया है कि साल 2023 में अब तक दुनियाभर में किस ब्रांड के सेलफोन ज्यादा बिके हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमेरिकी कंपनी एप्पल का है। एप्पल के मोबाइल फोन दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिके हैं। स्टैटिस्टिक एंड डेटा साइट के अनुसार 2023 के आंकड़े बताते हैं कि साल 2023 में सबसे अधिक बिकने वाला सेल फोन ब्रांड एप्पल है। जिसका कुल मार्केट शेयर 27.1 प्रतिशत है। 

वहीं 26.75 प्रतिशत के साथ सैमसंग के मोबाइल फोन एप्पल के बाद दूसरे नंबर दुनियाभर में ज्यादा बिके हैं। सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है। जबकि तीसरे स्थान पर, 12.29% के साथ चाइनीज कंपनी शाओमी है। डेटा बताता है कि ये तीन ब्रांड कुल बाजार के 2/3 हिस्से पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। इसके बाद बचे हुए 4.03% बाजार में ओप्पो, वीवो, हुआवेई और रियलमी सहित अन्य फोन शामिल हैं। 

बता दें कि भारत पिछले कुछ वर्षों में आईफोन्स और अन्य एप्पल हार्डवेयर प्रोडक्ट्स और सेवाओं के लिए एक बढ़ता हुआ बाजार है। 2022 में, आईफोन्स ने देश में कुल स्मार्टफोन शिपमेंट का 4 प्रतिशत पार कर लिया, जो 2019 में मात्र 1 प्रतिशत था। यह संख्या 2023 में 5 प्रतिशत को पार कर सकती है।

इसी साल मुंबई और दिल्ली में एप्पल रिटेल स्टोर लॉन्च करने के लिए कुक भारत की यात्रा पर आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने पूरे भारत में विकास और निवेश के लिए प्रतिबद्ध किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने देश में 100,000 से अधिक नौकरी सृजित की थी और जल्द ही इसे जोड़ने का इरादा है।

Web Title: apple brand becomes Highest Selling Mobile phone in world 2023

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे