भारत में आज एप्पल 15 के सभी वेरिएंट होंगे लॉन्च, जानें इनसे जुड़ी अहम बातें
By आकाश चौरसिया | Published: September 22, 2023 10:36 AM2023-09-22T10:36:14+5:302023-09-22T10:36:14+5:30
एप्पल 15 शुक्रवार को भारत समेत 40 देशों में लॉन्च होने जा रहा है और इस सीरिज के 4 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध होंगे। एप्पल की ये सीरीज चीन, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्ग-कॉन्ग, फ्रांस में लांच होगी।

फाइल फोटो
नई दिल्ली:एप्पल 15 शुक्रवार को भारत समेत 40 देशों में लॉन्च होने जा रहा है और इस सीरिज के 4 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध होंगे। एप्पल की ये सीरीज चीन, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्ग-कॉन्ग, फ्रांस में लांच होगी। एप्पल 15 से संबंधित कुछ तथ्य जानना जरुरी है जोकि ये सीधे उपभोक्ता से जुड़े हुए हैं।
एप्पल की इस सीरिज में जो वेरिएंट हैं उनमें आईफओन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स हैं। इसके अलावा ये सभी 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में बाजार में ग्राहकों को मिलने वाले हैं।
आईफओन 15 की इंटरनल मेमोरी 128 जीबी की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि इसमें आईफोन 15 प्लस रेंज की कीमत 89,900 रुपये से शुरुआत होती है। वहीं आईफोन 15 प्रो 128 जीबी की बेस प्राइस 134,900 रुपये है और आईफोन 15 प्रो मैक्स, जो 256 जीबी की कीमत में 159,900 रुपये उपलब्ध रहेगा।
भारत में एप्पल 15 सीरिज के लॉन्च से पहले मुंबई और दिल्ली में रिटेल स्टोर्स के बाहर लंबी कतार देखी गई। मोबाइल को लेकर कंपनी की ओर से उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडेक्ट साबित हो सकते है। कंपनी इस कोशिश में लगी हुई है कि बाजार में मोबाइल की कोई भी कमी न होने दिया जाए और यूजर्स इसका पूरा फायदा उठा सके।
एप्पल 15 के इंटरनल मेमोरी 128 जीबी में डिस्पले 6.1 इंच, रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल है, बैटरी 3349 एमएएच,रैम 6 जीबी है, प्रोसेसर एप्पल ए 16 बोयोनिक्स, फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल और ओपरेटिंग सिस्टम आईओएस वी 17 उपलब्ध है।
अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईफोन 15 की बिक्री को देखा जाए तो वह अभी तक लोगों के बीच काफी पसंदीदा बना हुआ है। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि आईफोन 15 सीरिज की अधिक मांग और पहले से ऑर्डर लगे हुए हैं जिसके कारण नए ऑर्डर लगना अभी मुश्किल है। अब जो भी ऑर्डर लिए जाएंगे वो सभी 15 नवंबर के बाद ही प्लेस हो पाएंगे। एप्पल ने ये भी बताया कि जिस भी रिटेल स्टोर में एप्पल के मोबाइल उपलब्ध थे, वो सभी खरीद लिए गए हैं और इस कारण यह सुविधा अभी बहाल हो पाने में थोड़ा वक्त लगेगा।
एप्पल ने 12 सितंबर को एप्पल वॉच 9 सीरिज लॉन्च की थी जिसकी बाजार कीमत 41,900 रखी थी, जबकि एप्पल वॉच एसई (सेकेंड जेनरेशन) की कीमत 29,900 रुपये से शुरुआत होती है।