अमेजन बंद करेगा अपना प्राइम नाउ एप, मिलती थी ये सुविधाएं, जानें क्या है बड़ी वजह

By रजनीश | Published: April 13, 2020 11:30 AM2020-04-13T11:30:17+5:302020-04-13T11:30:17+5:30

अमेजन प्राइम नाउ एप 2 घंटे में अंदर ग्रॉसरी प्रॉडक्ट की डिलीवरी करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। इसके अलावा भी इस प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक, होम और किचन के रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट मिलते हैं। 

Amazon Soon Shut Down Prime Now App In India Know About It | अमेजन बंद करेगा अपना प्राइम नाउ एप, मिलती थी ये सुविधाएं, जानें क्या है बड़ी वजह

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकोरोना वायरस के चलते सिर्फ अमेजन ही नहीं बल्कि ग्रोफर्स और बिग बास्केट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी अपनी सर्विस बंद कर दिया है। बिग बास्केट फिलहाल जरूरी कैटेगरी में आने वाले दूध की डिलीवरी करता है जिसके लिए सुबह 7 बजे से पहले तक का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि ऑनलाइन डिलीवरी देने वाली कंपनियों से प्रशासन बात कर रही है। जल्द ही इनकी सेवाएं बहाल होंगी। 

ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन अपना प्राइम नाउ डिलीवरी एप को बंद करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने अमेजन प्राइम नाउ एप को मुख्य एप्लीकेशन में मौजूद अमेजन फ्रेश से रिप्लेस करने का फैसला लिया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अमेजन प्राइम नाउ एप को बंद करने का आधिकारिक एलान नहीं किया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2016 में लॉन्च हुए अमेजन के इस प्राइम नाउ मोबाइल एप को अमेजन फ्रेश से बदला जाएगा। बता दें कि अमेजन फ्रेश कंपनी के में एप में ग्रोसरी स्टोर के रूप में उपलब्ध है। अगस्त 2019 में लॉन्च किया अमेजन फ्रेश एप फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों में सेवाएं दे रहा है।

क्या है अमेजन प्राइम नाउ 
अमेजन प्राइम नाउ एप 2 घंटे में अंदर ग्रॉसरी प्रॉडक्ट की डिलीवरी करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। इसके अलावा भी इस प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक, होम और किचन के रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट मिलते हैं। 

कोरोना वायरस का प्रभाव
कोरोना वायरस के चलते सिर्फ अमेजन ही नहीं बल्कि ग्रोफर्स और बिग बास्केट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी अपनी सर्विस बंद कर दिया है। अमेजन के मुताबिक, जरूरी उत्पादों को छोड़कर अन्य उत्पादों के लिए ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने अपने डिलीवरी सिस्टम को भी बंद किया है। 

बिग बास्केट फिलहाल जरूरी कैटेगरी में आने वाले दूध की डिलीवरी करता है जिसके लिए सुबह 7 बजे से पहले तक का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि ऑनलाइन डिलीवरी देने वाली कंपनियों से प्रशासन बात कर रही है। जल्द ही इनकी सेवाएं बहाल होंगी। 

Web Title: Amazon Soon Shut Down Prime Now App In India Know About It

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Amazonअमेजन