अपनी ही गलती का मारा अमेजन, एक लाख का एसी 6 हजार रुपये में बेच दिया, खरीददारों के लिए 278 रुपये की ईएमआई का ऑफर भी 

By अभिषेक पारीक | Published: July 5, 2021 07:07 PM2021-07-05T19:07:56+5:302021-07-05T19:12:20+5:30

ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने सोमवार को एक लाख रुपये की कीमत वाले एसी को महज 5,900 रुपये में बेच दिया। कंपनी ने इसे लिस्टेड किया था। 

Amazon made abig mistake one lakh rupees AC sold for only 6 thousand rupees | अपनी ही गलती का मारा अमेजन, एक लाख का एसी 6 हजार रुपये में बेच दिया, खरीददारों के लिए 278 रुपये की ईएमआई का ऑफर भी 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअमेजन ने करीब एक लाख का एसी सिर्फ 5,900 रुपये में लिस्टेड कर दिया। जबकि तोशिबा कंपनी के एसी की कीमत 96,700 रुपये थी। 94 फीसद डिस्काउंट मिलने के चलते कई लोगों ने तुरंत ऑर्डर दे दिया। 

ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने सोमवार को एक लाख रुपये की कीमत वाले एसी को महज 5,900 रुपये में बेच दिया। कंपनी ने इसे लिस्टेड किया था, लेकिन जब तक उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक कई लोग यह प्रॉडक्ट खरीद चुके थे। 

अमेजन ने सोमवार को तोशिबा कंपनी का एयर कंडीशनर लिस्टेड किया था। 1.8 टन के 5 स्टार इंवर्टर की कीमत 96,700 रुपये थी। जिस पर कंपनी ने 94 फीसद का डिस्काउंट देते हुए इसे 5,900 रुपये में बेचने के लिए डिस्प्ले किया। 

लिस्टिंग में एयर कंडीशनर की मूल कीमत पर 90,800 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा था। साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को 278 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदने का भी ऑफर दिया था। अमेजन की इस गलती को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया। अमेजन को गलती समझ में आए उससे पहले ही कई लोगों ने खरीदने के लिए ऑर्डर दे दिया। 

हालांकि अब अमेजन ने तोशिबा के उसी मॉडल के ग्लास व्हाइट वेरिएंट के एसी को 59,490 रुपए में मूल कीमत से 20 फीसद की छूट के साथ लिस्टेड किया है। साथ ही अब 2800 रुपए की ईएमआई का ऑफर भी दिया गया है। 

एसी में कई तरह की खासियत

तोशिबा के इस एसी में कई तरह की खासियत है। कंप्रेसर, सेंसर, पीसीबी, मोटर और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर 9 साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ एक साल की व्यापक गांरटी भी है। साथ ही फिल्टर को खुद साफ करने की टेक्नोलॉजी भी दी गई है। जिसके कारण इसमें बदबू आने जैसी दिक्कतों से भी निजात मिलती है। 

पहले भी हो चुकी है ऐसी गलती

2019 में प्राइम डे के दौरान अमेजन ने 9 लाख रुपये के कैमरा गियर को 6500 रुपये में बेच दिया था। जिसके बाद कैमरा खरीदने वालों की संख्या में बेतहाशा इजाफा देखा गया था। हालांकि यह एक बग था, जिसके कारण 9 लाख रुपये की कीमत का कैनन ईएफ 800 लेंस 99 फीसद डिस्काउंट के बाद 6500 रुपये की कीमत का दिखने लगा था। 

Web Title: Amazon made abig mistake one lakh rupees AC sold for only 6 thousand rupees

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Amazonअमेजन