सऊदी के शाहजादे ने हैक कराया था दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस का फ़ोन! जानिए पूरा माजरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2020 01:06 PM2020-01-22T13:06:12+5:302020-01-22T19:43:53+5:30

जेफ बेजोस ही मशहूर अमेरिकी अखार द वाशिंगटन पोस्ट के भी मालिक हैं जिसमें सऊदी सरकार की राजशाही के तीखे आलोचक कहे जाने वाले जमाल खशोगी के लेख छपते थे।  

Amazon CEO Jeff Bezos phone was allegedly hacked by Saudi crown prince Mohammed bin Salman | सऊदी के शाहजादे ने हैक कराया था दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस का फ़ोन! जानिए पूरा माजरा

जेफ बेजोस का फोन हैक किए जाने के 5 महीने बाद अक्टूबर 2018 में की गई थी। 

Highlightsनाम न बताने की शर्त पर गार्जियन से बात करने वाले सूत्रों के मुताबिक, उस साल 1 मई को दो लोगों की व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए फ्रेंडली बातचीत चल रही थी, जब अनचाही फाइल भेजी गई थी।इस मामले से परिचित एक व्यक्ति के अनुसार, बड़ी मात्रा में डेटा को बेजोस के फोन से कुछ घंटों के भीतर हटा दिया गया था। 

अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस का मोबाइल फोन साल 2018 में एक व्हाट्सएप मैसेज मिलने के बाद हैक हो गया था। इस मैसेज को सउदी अरब के क्राउन प्रिंस के पर्सनल अकाउंट से भेजा गया था। सूत्रों ने इसकी जानकारी 'द गार्जियन' को दी। अखबार ने लिखा कि एक डिजिटल फॉरेंसिक विश्लेषण के नतीजों के अनुसार माना जाता है कि मोहम्मद बिन सलमान द्वारा उपयोग किए गए नंबर से एन्क्रिप्ट किए गए संदेश में एक मैलिसियस फाइल (एक तरह का करप्ट फाइल) शामिल थी, जिसके जरिए दुनिया के सबसे अमीर आदमी के फोन को हैक किया।

रिपोर्ट के मुताबिक सउदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अकाउंट द्वारा भेजा एक वायरस वाले वीडियो के जरिए बेजोस के फोन में घुसपैठ की गई। गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि फोन से क्या डेटा निकाला गया था और इसका क्या उपयोग किया गया। 

नाम न बताने की शर्त पर गार्जियन से बात करने वाले सूत्रों के मुताबिक, उस साल 1 मई को दो लोगों की व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए फ्रेंडली बातचीत चल रही थी, जब अनचाही फाइल भेजी गई थी। इस मामले से परिचित एक व्यक्ति के अनुसार, बड़ी मात्रा में डेटा को बेजोस के फोन से कुछ घंटों के भीतर हटा दिया गया था। 

इस खुलासे के बाद वाशिंगटन पोस्ट के जर्नलिस्ट जमाल खगोशी की हत्या से जुड़ी जांच भी नए सिरे से शुरू हो सकती है कि उनकी हत्या से पहले क्राउन प्रिंस और उनके करीबी क्या कर रहे थे। पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या जेफ बेजोस का फोन हैक किए जाने के 5 महीने बाद अक्टूबर 2018 में की गई थी। 

आपको बता दें कि जेफ बेजोस ही मशहूर अमेरिकी अखार द वाशिंगटन पोस्ट के भी मालिक हैं जिसमें सऊदी सरकार के तीखे आलोचक कहे जाने वाले जमाल खशोगी के लेख छपते थे। खगोशी की हत्या होने से पहले उन्हें आखिरी बार तुर्की स्थित सऊदी दूतावास में दाखिल होते हुए देखा गया था। खगोशी की हत्या के पीछे भी मोहम्मद बिन सलमान का हाथ होने की बात कही जाती रही है।

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा था, मैं पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि यह मेरी निगरानी में हुआ। अमेरिका में रह रहे पत्रकार और लेखक खगोशी की हत्या के बाद प्रिंस पर काफी अंतरराष्ट्रीय दबाव था।

Web Title: Amazon CEO Jeff Bezos phone was allegedly hacked by Saudi crown prince Mohammed bin Salman

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे