Airtel यूजर्स को कंपनी दे रही है ये अनलिमिटेड सुविधा, नहीं लगेगा कोई भी चार्ज

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 25, 2019 03:20 PM2019-06-25T15:20:58+5:302019-06-25T15:20:58+5:30

इसके लिए Airtel अपने यूजर्स से किसी भी तरह का मासिक सब्सक्रिप्शन फीस नहीं लेगा। यह सर्विस बिल्कुल फ्री है। यूजर्स इस अनलिमिटेड हेलो ट्यून्स को विंक म्यूजिक ऐप के जरिए ऐड कर सकते हैं।

Airtel is offering free Unlimited Helo Tunes for Prepaid and Pospaid Users, How to set your favourite songs using Wynk Music for free, latest technology news today | Airtel यूजर्स को कंपनी दे रही है ये अनलिमिटेड सुविधा, नहीं लगेगा कोई भी चार्ज

Airtel is offering free Unlimited Helo Tunes for Prepaid and Pospaid Users

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलर ट्यून्स की सुविधा लेकर आई है। Airtel यूजर्स अब अपनी पसंद के अनलिमिटेड गाने 'हेलो ट्यून्स' सेट कर सकते हैं। यह सर्विस बिल्कुल फ्री है। यूजर्स इस अनलिमिटेड हेलो ट्यून्स को विंक म्यूजिक ऐप के जरिए ऐड कर सकते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि विंक म्यूजिक लाइब्रेरी में मौजूद 4 करोड़ गाने अब हेलो ट्यून में उपलब्ध है।

इसके लिए एयरटेल अपने यूजर्स से किसी भी तरह का मासिक सब्सक्रिप्शन फीस नहीं लेगा। इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को 129 या इससे ज्यादा का प्लान रिचार्ज करना जरूरी है।

बता दें कि इसके लिए यूजर्स को हर 30 दिन में विंक म्यूजित ऐप में हेलो ट्यून्स को कंफर्म करना होगा। ऐसा उन यूजर्स को करना होगा जो अपने फ्री सब्सक्रिप्शन को आगे जारी रखना चाहते हैं। इतना ही नहीं आप जब और जितनी बार चाहें अपने हेलो ट्यून्स को बदल सकते हैं।

Airtel हेलो ट्यून्स को सेट करने का पूरा तरीका-

1- यूजर को सबसे पहले अपने फोन में Wynk Music app को डाउनलोड करना होगा। यह ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है।

2- ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करने के लिए हेलो ट्यून्स आइकन पर टैप करें।

3- इसके बाद एयरटेल यूजर्स आसानी से अपने पसंदीदा गाने को सर्च करके इसे सिलेक्ट कर सकेंगे।

Web Title: Airtel is offering free Unlimited Helo Tunes for Prepaid and Pospaid Users, How to set your favourite songs using Wynk Music for free, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे