Airtel ऐप में मिला बग, खतरे में है यूजर्स की पर्सनल जानकारी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 7, 2019 12:33 PM2019-12-07T12:33:38+5:302019-12-07T12:33:38+5:30

एयरटेल मोबाइल ऐप में एक बग पाया गया है जिसके फिलहाल फिक्स कर दिया गया है। इस बग के चलते हैकर्स यूजर्स के नंबर के जरिए उनकी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है।

Airtel Admits Flaw in Mobile App Could Have Exposed User Data of Millions, Issues Fix | Airtel ऐप में मिला बग, खतरे में है यूजर्स की पर्सनल जानकारी

Airtel ऐप में मिला बग, खतरे में है यूजर्स की पर्सनल जानकारी

Highlightsइन जानकारियों में यूजर्स के नाम, इमेल, बर्थडे, डिवाइस का IMEI और उनका पता शामिल हैहैकर्स Airtel यूजर्स के नंबर के जरिए उनकी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के मोबाइल ऐप में एक बड़ा बग मिला है। इसके तहत कंपनी के टेलीकॉम सर्विस का लाभ उठाने वाले 300 मिलियन से ज्यादा यूजर्स के डेटा को खतरे में डाल सकता है। एयरटेलमोबाइल ऐप के एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस) में ये बग पाया गया है। इसके चलते हैकर्स यूजर्स के नंबर के जरिए उनकी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है।

इन जानकारियों में यूजर्स के नाम, इमेल, बर्थडे, डिवाइस का IMEI और उनका पता शामिल है। हालांकि एयरटेल ने फिलहाल इस बग को फिक्स कर दिया है।

एयरटेल के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में BBC को बताया, "हमारे एक टेस्टिंग एपीआई में तकनीकी समस्या थी. जैसे ही ये बात हमारे ध्यान में लाई गई, हमने इसे ठीक कर दिया।"

प्रवक्ता ने बताया, "एयरटेल का डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म अत्यधिक सुरक्षित है। ग्राहक की गोपनीयता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हम अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सबसे बेहतर इंतजाम करते हैं।"

इस बग का पता स्वतंत्र सिक्यॉरिटी रिसर्चर एहराज अहमद ने लगाया था। उन्होंने बीबीसी को बताया, "मुझे इस खामी का पता लगाने में सिर्फ़ 15 मिनट लगे।"

इससे पहले, इसी साल अक्टूबर में जस्ट डायल नाम की लोकल सर्च सर्विस ने अपने एपीआई में बग का पता लगाया था। इस खामी के कारण भारत में उसके 15 करोड़ 60 लाख यूजर्स इससे प्रभावित हो सकते थे। वहीं, जस्ट डायल ने भी यह माना था कि इस बग के कारण हैकर्स कुछ जानकारियों का एक्सेस पा सकते थे।

Web Title: Airtel Admits Flaw in Mobile App Could Have Exposed User Data of Millions, Issues Fix

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे