कॉग्निजेंट के बाद देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस करेगी अपने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 6, 2019 10:26 AM2019-11-06T10:26:03+5:302019-11-06T10:27:29+5:30

आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने 10 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है। इससे पहले दुनिया की प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने भी अपने 13,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने की घोषणा की थी।

After Cognizant, Infosys may fire 10,000 middle, senior level executives employees, latest Tech News in Hindi | कॉग्निजेंट के बाद देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस करेगी अपने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी

कॉग्निजेंट के बाद देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस करेगी अपने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी

Highlightsइंफोसिस कंपनी की ओर से निकाले जाने वाले कर्मचारियों में ज्यादातर वरिष्ठ और मध्यम स्तर कर्मचारी हैआईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने भी अपने 13,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने की घोषणा की थी

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने 10 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है। इसके तहत 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। इससे पहले दुनिया की प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने भी अपने 13,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने की घोषणा की थी।

इंफोसिस कंपनी की ओर से निकाले जाने वाले कर्मचारियों में ज्यादातर वरिष्ठ और मध्यम स्तर कर्मचारी है। खबरों के मुताबिक, इंफोसिस छंटनी के तहत जॉब लेवल 6 (JL6) से करीब 2200 कर्मचारियों को बाहर करेगी। इस जेएल6 के तहत ज्यादातर सीनियर कर्मचारी होते हैं।

वहीं जॉब लेवल 6 से 8 के बीच कंपनी के 3092 कर्मचारी काम करते हैं। खबरों की मानें तो कंपनी जेएल3, जेएल4 और जेएल 5 में दो से पांच प्रतिशत कर्मचारियों को जॉब से निकाला जाएगा। इस हिसाब से इन बैंड में काम करने वाले 4,000 से लेकर 10,000 कर्मचारियों के जॉब पर असर पड़ेगा। कंपनी इस तिमाही में कुल 12,200 कर्मचारियों को बाहर करने जा रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ऐसे कर्मचारियों की संख्या 50 के करीब है, जिनको असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट के पद पर नियुक्त किया गया था। अब कंपनी इस सभी को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है।

Web Title: After Cognizant, Infosys may fire 10,000 middle, senior level executives employees, latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे