Commonwealth Table Tennis Championship: हरमीत-आहिका ने जीते गोल्ड, भारत ने किया क्लीन स्वीप

By भाषा | Published: July 22, 2019 08:14 PM2019-07-22T20:14:35+5:302019-07-22T20:16:40+5:30

महिला एकल में आहिका ने पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मधुरिका पाटकर को आसानी से 4-0 (11-6 11-4 11-9 19-17) से हराकर चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।

india clean sweep in commonwealth table tennis championship 2019 | Commonwealth Table Tennis Championship: हरमीत-आहिका ने जीते गोल्ड, भारत ने किया क्लीन स्वीप

Commonwealth Table Tennis Championship: हरमीत-आहिका ने जीते गोल्ड, भारत ने किया क्लीन स्वीप

हरमीत देसाई और आहिका मुखर्जी ने सोमवार को यहां पुरुष और महिला एकल के खिताब जीते जिससे भारत 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दांव पर लगे सातों स्वर्ण पदक जीतकर क्लीन स्वीप करने में सफल रहा। हरमीत ने पुरुष एकल में हमवतन जी साथियान को बेहद संघर्षपूर्ण फाइनल में 4-3 (9-11 6-11 11-5 11-8 17-15 7-11 11-9) से हराया। शुरू में 0-2 से पिछड़ने के बाद हरमीत ने शानदार वापसी की और सात गेम तक चले मैच को अपने नाम किया। महिला एकल में आहिका ने पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मधुरिका पाटकर को आसानी से 4-0 (11-6 11-4 11-9 19-17) से हराकर चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।

एंथनी अमलराज और मानव ठक्कर ने पुरूष युगल में साथियान और शरत कमल की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 3-1 (8-11 11-6 13-11 12-10) से हराकर सोने का तमगा जीता। महिला युगल का खिताब पूजा सहस्त्रबुद्धे और कृत्विका सिन्हा राय ने जीता। उन्होंने फाइनल में हमवतन श्रीजा अकुला और मौसमी पॉल को 3-1 (11-9 11-8 9-11 12-10) से हराया।

भारतीयों के दबदबे का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि आखिरी दिन फाइनल में सभी भारतीय आमने सामने थे। भारत ने इस तरह से प्रतियोगिता में सात स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते। इंग्लैंड दो रजत और तीन कांस्य पदक लेकर दूसरे तथा सिंगापुर (छह कांस्य) तीसरे स्थान पर रहा। मलेशिया और नाईजीरिया ने एक एक कांस्य पदक जीता।

Web Title: india clean sweep in commonwealth table tennis championship 2019

टेबल टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया