दक्षिण कोरिया को हराकर भारत एशियाई जूनियर टेबल टेनिस के फाइनल में

By भाषा | Published: September 3, 2019 09:56 PM2019-09-03T21:56:45+5:302019-09-03T21:56:45+5:30

टीम ने इसके साथ ही नवंबर में थाईलैंड में होने वाली विश्व जूनियर चैम्पियनशिप का टिकट भी कटा लिया।

India beat South Korea 3-2 to enter Asian Junior and Cadet Table Tennis Championships final, assure silver medal | दक्षिण कोरिया को हराकर भारत एशियाई जूनियर टेबल टेनिस के फाइनल में

दक्षिण कोरिया को हराकर भारत एशियाई जूनियर टेबल टेनिस के फाइनल में

भारतीय लड़कों ने 22वें एशियाई जूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। टीम ने इसके साथ ही नवंबर में थाईलैंड में होने वाली विश्व जूनियर चैम्पियनशिप का टिकट भी कटा लिया। फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा जिसने एक अन्य मुकाबले में चीनी ताइपे को 3-0 से हराया।

दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के लिए देश के नंबर एक खिलाड़ी मानुष शाह ने पहला मुकाबला जीता लेकिन दूसरे मुकाबले में रेगन अल्बुकर्क को हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मुकाबले में अनुक्रम जैन ने जीत दर्ज कर स्कोर को 2-1 कर दिया। इसके बाद मानुष ने अपना मुकाबला गंवा दिया जिससे स्कोर 2-2 होगा। आखिरी मुकाबले में दारोमदार रेगन पर था जिन्होंने जीत दर्ज कर टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया। 

Web Title: India beat South Korea 3-2 to enter Asian Junior and Cadet Table Tennis Championships final, assure silver medal

टेबल टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया