साप्ताहिक राशिफल, 23 मार्च से 28 मार्च: जानें क्या कहते हैं आपके सितारे, नवरात्रि में कौन से दिन होंगे शुभ, जानें किनको होगी दिक्कत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2020 04:54 PM2020-03-23T16:54:15+5:302020-03-23T16:54:31+5:30

साप्ताहिक राशिफल, 23 से 28 मार्च: किस राशि को होगा इस हफ्ते धन लाभ, किसे मिलेगी उन्नति और किसे है सावधान रहने की जरूरत। पंडित उमेश तिवारी से जानिए कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह...

weekly rashifal 23 march to 28 March 2020 in hindi all zodiac sign mesh vrish tula mithun kark | साप्ताहिक राशिफल, 23 मार्च से 28 मार्च: जानें क्या कहते हैं आपके सितारे, नवरात्रि में कौन से दिन होंगे शुभ, जानें किनको होगी दिक्कत

साप्ताहिक राशिफल, 23 से 28 मार्च, जानिए कैसा होगा ये हफ्ता

Highlightsकर्क राशि वालों को सप्ताह के मध्य में पारिवारिक समस्याओं से निजात मिल सकती है.कन्या राशि वालों को जोखिम भरे कार्यों का निर्णय सोच समझ कर लेना चाहिए

मेष

गोचर में लाभ स्तान में चंद्र राशि भौम उच्चराशि निग्रही योग नीचराज भंग योग निर्माण करना है. आरंभ में रुका धन प्रदान करेगा. कर्मक्षेत्र में बढ़ोत्तरी होगी. नौकरी पेश जातक को पदोन्नित प्राप्त हो सकती है. प्रवास से संबंधित खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी. प्रापंचिक सुखद रहेगा. वाणी पर संयम रखें. सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नेत्रजन्य रोग कष्ट दे सकते हैं. शुभ दिनांक 22, 23,27, 28 अनुकूल हैं. देव गुरु वृहस्पति अर्चना करें. पीला फूल माता को अपर्ण करें. शुभ रंग मरुन है.

वृषभ

गोचर आय स्थान में चंद्र है. कारोबार व्यापार में विस्तार होगा. आवक के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी प्रदान करेगा. अविवाहित जातकों का मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं. नौकरीपेशा जातक को उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. भूमि निर्माण कार्यों के लिए अनुकूल है. प्रापंचिक सुखद रहेगा. सेहत के दृष्टिकोण से पेट से संबंधित रोग कष्ट दे सकते हैं. शुभ दिनांक 22, 23, 25, 28 है. देवी माता को सौंदर्य श्रृंगार भेंट करें. शुभ रंग पीला है.

कर्क

गोचर चंद्र अष्टम भाव में रहेंगे. सप्ताह का आरंभ मन में खिन्नता व्यर्थवाद विवाद उत्पन्न कर सकते हैं. संतानपक्ष से चिंता रह सकती है. सप्ताह का मध्य का समय पारिवारिक समस्याओं से निजात मिल सकती है.कर्मक्षेत्र कारोबार में नए अवसर प्राप्त होंगे. उत्तरार्ध में सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं. आर्थिक विकास प्राप्त हो सकता है. सेहत के लिए अनुकूल रहेगा. शुभ दिनांक 24, 25, 26, 28 अनुकूल है. धर्मस्थान में दीपदान करें. शुभ रंग क्रीम हैं.

मिथुन

गोचर नवम भाव में चंद्र दशम भाव में राशि बुध है. नौकरी से संबंधित जातक को अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में प्रगित मिलेगी. भूमि निर्माण कार्यों में यशप्रद रहेगा. शिक्षण क्षेत्र में उन्नति मिलेगी. संतानपक्ष से लाभ मिल सकता है. स्थान परिवर्तन की संभावनाएं बनती है. प्रापंचिक चिंदा दे सकता है. कोध्र पर संयम बनाए रखें. सेहत के लिए अनुकूल रहेगा. शुभ दिनांक 24, 25, 26, 28 अनुकूल है. धर्मस्थान में दीपदान करें. शुभ रंग क्रीम है.

सिंह

गोचर सप्तम भाव में चंद्र का भ्रमण है. राशि सूर्य व्ययभाव में रहेंगे. सप्ताह का आरंभ आशातीत सफलताएं प्रदान करेगा. सप्ताह का मध्य का समय मानसिक चिंता अवसाद बना रहेगा. उत्तरार्ध का समय मानसिक ऊर्जावान बनायेगा, न्यायिक पक्ष के लिए अनुकूल है. धर्म कार्यों में अभिरूचि रहेगी. थकान महसूस कर सकते हैं. शुभ दिनांक 25, 26, 27, 28 है. श्री महाकाली की उपासना करें. शुभ रंग सुनहरा है.

कन्या

गोचर षष्ठम भाव में चंद्र राशइ स्वामी के साथ भ्रमण करेगा. व्यापार में आर्थिक चिंता दे सकता है. जोखिम भरे कार्यों का निर्णय सोच बूझ पूर्वक लेना चाहिए. दाम्पत्य जीव सुखद संतान पक्ष को प्रगति मिलेगी. परिश्रम पूर्वक समाधान प्राप्त होगा. वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. रुका हुआ धन मिल सकता है. स्वास्थ्य के लिए मध्यम है. शुभ दिनांक 24, 25, 26, 28 है. श्री गणेशजी की अर्चना करें. शुभ रंग समुद्रीय हरा है.

तुला

गोचर पंचम भाव में चंद्र का भ्रमण है. राशि सप्तम भाव में रहेगा. आर्थिक प्रापंचिक सुखद रहेगा. पारिवारिक वातावरण हर्षवर्धक रहेगा. राजकीय पक्ष से लाभ मिल सकता है. मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. भूमि निर्माण कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं, लेकिन पराक्रम पूर्वक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. सेहत के दृष्टिकोण से थकानजन्य रोग कष्ट दे सकते हैं. शुभ दिनांक 25, 26, 27, 28 है. श्री महालक्ष्मी की अर्चना करें. शुभ रंग आसमानी है.

वृश्चिक

गोचर चतुर्थ भाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. राशि भौम गुरु शनि पराक्रम भाव में शुभ योग निर्माण करते हैं. कारोबार व्यापार से जुडे व्यवधान दूर होंगे. अपूर्ण कार्य पूर्णता को प्राप्त कर सकते हैं. रुका धन मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावनाएं बनती हैं. पराक्रम में बढ़ोत्तरी होगी. वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य के प्रति मध्यम है. मानसिक अवसाद परेशान कर सकते हैं. शुभ दिनांक 24, 25, 26 और 28 है. श्री नवदुर्गा की अर्चना करें. शुभ रंग मरुन है.

धनु

गोचर तृतीय भाव में चंद्र राशि गुरु नीच भौम योग बनता है.कार्यक्षेत्र कारोबार में विस्तार लाभ की स्थिति निर्माण करता है. कार्यस्थल से संबंधित चिंता रह सकता है.कार्यस्थल से संबंधित निर्णय सोचबूझ पूर्वक लेने होंगे. पराक्रम पूर्वक समस्याओं का हल निकलेगा. मित्र पक्ष का सहयोग प्राप्त होगा. प्रापंचिक सुखद रहेगा. मांगलिक धार्मिक कार्यों में अभिरुचि रहेगी. सेहत के दृष्टिकोण से अस्थिजन्य, दर्दजन्य, रोग कष्ट दे सकते हैं. शुभ दिनांक 23, 24, 26, 27 है. श्री लक्ष्मीजी की अर्चना करें. शुभ रंग सुनहरा है.

मकर

गोचर में द्वितीय भाव में चंद्र है. नौकरीपेशा जातक को अनुकूल प्रभाव देगा. व्यापार से संबंधित प्रवास लाभप्रद रहेंगे. आवक के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी होग. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. संतानपक्ष को तरक्की मिलेगी. वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा. राजकीय पक्ष से लाभ मिल सकता है. मांगलिक कार्यों का योग निर्माण होता है. माता के स्वास्थ्य के प्रति चिंता दे सकता है. शुभ दिनांक 22, 23, 24, 25 है. श्री महालक्ष्मी की अर्चना करें. शुभ रंग आसमानी है.

कुंभ 

गोचर प्रथम भाव में चंद्र है. सप्ताह का आरंभ आर्थिक प्रापंचिक सुखद रहेगा. स्त्री पक्ष से लाभ मिल सकता है. धार्मिक कार्यों में अभिरुचि रहेगी. प्रवास के योग बनते हैं. माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंता दे सकता है. संतान पक्ष का सहयोग प्राप्त होगा. सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा. पुरानी बीमारियां उभर सकती है. सप्ताह सामान्य फल प्रदान करेगा. शुभ दिनांक 23, 24, 25, 26 है. श्री शक्ति की उपासना करें. शुभ रंग नीला है.

मीन

गोचर व्ययभाव में चंद्र है. राशि गुरु की शुभदता प्राप्त होगी. सप्ताह का आरंभ जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति चिंता प्रापंचिक चिंता दे सकता है. कारोबार व्यापार के दृष्टिकोण से मध्य का समय प्रगति प्रदान करेगा. गुप्त शत्रु परेशान कर सकते हैं. मानसिक अवसाद बना रहेगा लेकिन आर्थिक प्रगति बनी रहेगी. धर्म कार्यों में अभिरूचि रहेगी. स्वास्थ्य में दर्दजन्य रोग कष्ट दे सकते हैं. शुभ दिनाकं 25, 26, 27 और 28 है. शनिवार को पक्षियों को दाना डालें. शुभ रंग सुनहरा है.
 

Web Title: weekly rashifal 23 march to 28 March 2020 in hindi all zodiac sign mesh vrish tula mithun kark

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे