WATCH Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम नगरी में जमघट शुरू?, गाजे-बाजे के साथ तेरह अखाड़ों में सबसे बड़े श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के साधु संतों ने प्रवेश किया, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 3, 2024 10:51 PM2024-11-03T22:51:18+5:302024-11-03T22:52:08+5:30
WATCH Prayagraj Mahakumbh 2025: जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया कि इस नगर प्रवेश में विभिन्न प्रांतों से करीब एक हजार साधु संत आए हैं जो दत्तात्रेय जयंती तक मौज गिरि आश्रम में प्रवास करेंगे। जूना अखाड़ा के साथ ही किन्नर अखाड़ा के साधु संत भी नगर प्रवेश में सम्मिलित हुए।
WATCH Prayagraj Mahakumbh 2025: तेरह अखाड़ों में सबसे बड़े श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के साधु संतों ने गाजे-बाजे के साथ प्रयागराज नगर में प्रवेश किया। नगर प्रवेश झूंसी के रामापुर से प्रारंभ होकर यमुना नदी के तट पर स्थित श्री मौज गिरि आश्रम में संपन्न हुआ। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया कि इस नगर प्रवेश में विभिन्न प्रांतों से करीब एक हजार साधु संत आए हैं जो दत्तात्रेय जयंती तक मौज गिरि आश्रम में प्रवास करेंगे। जूना अखाड़ा के साथ ही किन्नर अखाड़ा के साधु संत भी नगर प्रवेश में सम्मिलित हुए।
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में शामिल होने के लिए अखाड़ों का संगम नगरी में जमघट होना शुरू हो गया है। संन्यासियों के श्री पंचदशनाम अखाड़े ने कुम्भ नगरी में पूरे राजसी वैभव के साथ प्रवेश किया।#MahaKumbh2025 I @uptourismgov I @upculturedeptpic.twitter.com/kNZwfUd9MK
— Information and Public Relations Department, UP (@InfoDeptUP) November 3, 2024
आपने वर्ष 2019 का कुम्भ देखा होगा। वर्ष 2025 का महाकुम्भ उससे भी विराट, भव्य तथा दिव्य होगा: #UPCM श्री @myogiadityanath जी#MahaKumbh2025 | @kumbhMelaPolUP | @uptourismgov | @upculturedeptpic.twitter.com/z1zAzeAh72— Information and Public Relations Department, UP (@InfoDeptUP) November 3, 2024
दिव्य, भव्य और सुव्यवस्थित प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के आयोजन के संकल्प के साथ प्रदेश सरकार हर स्तर पर तैयारियों को युद्धस्तर पर आगे बढ़ा रही है।
महाकुम्भ 2025 में जन आस्था के सबसे बड़े आकर्षण 13 अखाड़ों का संगम नगरी में प्रवेश का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े… pic.twitter.com/gK9r3af8AG— Information and Public Relations Department, UP (@InfoDeptUP) November 3, 2024
जिनमें किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण, महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि और अन्य साधु संत शामिल हुए। इस नगर प्रवेश में साधु संत घोड़े और रथ पर सवार होकर निकले और चौराहों पर पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
कीडगंज में नगर के महापौर गणेश केसरवानी ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ साधु संतों का माला पहनाकर स्वागत किया। जूना अखाड़ा के संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा, “आज यमुना के तट पर साधु संत पूजा पाठ करेंगे और दत्तात्रेय जयंती तक मौज गिरि आश्रम में प्रवास करेंगे।”
उन्होंने बताया, “शरद पूर्णिमा के दिन जूना अखाड़ा के साधु संत रामापुर में आए थे और उस दिन गंगा स्नान किया। अब नगर प्रवेश के पूरे कार्तिक माह साथ साधु संत यमुना में स्नान करेंगे और कालिंदी उत्सव मनाएंगे। कुम्भ मेला क्षेत्र में भूमि आबंटित होने के बाद सरकार की अनुमति से हम कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।”
जूना अखाड़ा के नगर प्रवेश के दौरान किसी तरह के विघ्न से बचने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। संगम नगरी में महाकुम्भ मेला मकर संक्रांति (14 जनवरी 2025) से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलेगा जिसमें 40 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है।