Vrat Festivals May 2022: मई माह में अक्षय तृतीया, मोहिनी एकादशी सहित पड़ेंगे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार, देखें लिस्ट

By रुस्तम राणा | Published: April 30, 2022 03:00 PM2022-04-30T15:00:20+5:302022-04-30T15:02:08+5:30

मई माह में अक्षय तृतीया के अलावा परशुराम जयंती, शनि जयंती, गंगा सप्तमी, मोहिनी एकादशी, अचला एकादशी, सीता नवमी आदि कई बड़े व्रत और त्योहार भी मनाए जाएंगे।

Vrat Festivals May 2022 see full list of vrat festivals in May month | Vrat Festivals May 2022: मई माह में अक्षय तृतीया, मोहिनी एकादशी सहित पड़ेंगे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार, देखें लिस्ट

Vrat Festivals May 2022: मई माह में अक्षय तृतीया, मोहिनी एकादशी सहित पड़ेंगे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार, देखें लिस्ट

Vrat Festivals May 2022 List: इस साल मई माह व्रत और त्योहारों की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहने वाला है। मई की शुरूआत में अक्षय तृतीया पर्व आएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। हिन्दू शास्त्रों में अबूझ मुहूर्त कहा जाता है अर्थात अक्षय तृतीया के दिन शादी-विवाह, गृह प्रवेश, घर, स्वर्ण-आभूषण खरीदना बेहद शुभ होता है। इस दिन दान-पुण्य करने का महत्व है। मई माह में वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा। यह चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। मई माह में अक्षय तृतीया के अलावा परशुराम जयंती, शनि जयंती, गंगा सप्तमी, मोहिनी एकादशी, अचला एकादशी, सीता नवमी आदि कई बड़े व्रत और त्योहार भी मनाए जाएंगे। आइए जानते हैं मई माह में इस बार कौन-कौनसे व्रत त्योहार आएंगे।

मई माह में पड़ने वाले प्रमुख व्रत एवं त्योहार (Vrat Festivals May 2022 List)

2 मई - मासिक कार्तिगाई, चंद्र दर्शन
3 मई - अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत, परशुराम जयंती
4 मई - विनायक चतुर्थी व्रत
6 मई - शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, स्कंद षष्ठी
8 मई - भानु सप्तमी, गंगा सप्तमी
9 मई - बगलामुखी जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी
10 मई - सीता नवमी, जानकी जयंती
12 मई - मोहिनी एकादशी व्रत
13 मई - प्रदोष व्रत
14 मई - नृसिंह चतुर्दशी व्रत
15 मई - पूर्णिमा, वषभ संक्रांति
16 मई - स्नानजान, बुद्ध पूर्णिमा
17 मई - नारद जयंती
19 मई - गणेश चतुर्थी व्रत
22 मई - कालाष्टमी
26 मई - अचला/अपरा एकादशी व्रत
27 मई - प्रदोष व्रत
28 मई - शिव चतुर्दशी व्रत
30 मई - वट व्रत, सोमवती अमावस, शनि जयंती
31 मई - चंद्रदर्शन

मई माह में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश के लिए भी शुभ मुहूर्त हैं जो इस प्रकार हैं - 

विवाह शुभ मुहूर्त - 2, 3, 4, 9, 10, 11,12,13,14,15, 16, 17, 18, 19, 20, 24, 25, 26 और 31 तारीख
मुण्डन शुभ मुहूर्त- 6, 18 और 26 तारीख
गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त - 11, 12 और 26 तारीख

Web Title: Vrat Festivals May 2022 see full list of vrat festivals in May month

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे