होलाष्टक खत्म, जानिए कब से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, विवाह का इंतजार कर रहे लोगों के लिए फंस गया पेच

By विनीत कुमार | Published: March 11, 2020 01:08 PM2020-03-11T13:08:56+5:302020-03-11T14:15:05+5:30

Vivah Muhurat 2020: होली के बाद अभी 14 मार्च तक गृह प्रवेश और सगाई जैसे कार्यक्रम हो सकते हैं। इसके बाद खरमास की शुरुआत हो रही है। ऐसे में 14 अप्रैल तक विवाह के मुहूर्त नहीं हैं।

Vivah Muhurat 2020 after Holashtak, Kharmas March date and list of things not to do | होलाष्टक खत्म, जानिए कब से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, विवाह का इंतजार कर रहे लोगों के लिए फंस गया पेच

होलाष्टक खत्म पर विवाह के मुहूर्त के लिए अभी और इंतजार

Highlightsखरमास के कारण 14 अप्रैल तक विवाह के मुहूर्त नहीं हैंइसी खरमास में 25 मार्च को चैत्र नवरात्र पर घटस्थापना के साथ गुड़ी पड़वा पर्व मनाया जाएगा

होलिका दहन और होली के साथ ही होलाष्टक का समापन भी हो गया है। होलाष्टक हर साल होली से आठ दिन पहले से लग जाता है। इन दिनों में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस अवधि में नये कार्य भी शुरू नहीं किये जाने चाहिए।

अब हालांकि, होलाष्टक खत्म होने के बाद मांगलिक कार्यों की शुरुआत की जा सकती है। विवाह को लेकर अभी लेकिन और इंतजार करना होगा। दरअसल 14 मार्च से खरमास शुरू हो रहे हैं, इसलिए अगले एक महीने तक विवाह कार्य नहीं हो सकेंगे। इससे पहले 11 और 12 मार्च को विवाह आदि किये जा सकते हैं।

Vivah Muhurat 2020: विवाह मुहूर्त अप्रैल में

होली के बाद अभी 14 मार्च तक गृह प्रवेश और सगाई जैसे कार्यक्रम हो सकते हैं। इसके बाद खरमास की शुरुआत हो रही है। ऐसे में 14 अप्रैल तक विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। वहीं 25 मार्च को चैत्र नवरात्र पर घटस्थापना के साथ गुड़ी पड़वा पर्व मनाया जाएगा। 

अगले महीने यानी अप्रैल में 14, 15, 20, 21, 22, 25 को विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त होगा। ये विवाह के लिए सर्वोत्तम तिथि है। 27 अप्रैल को भी विवाह का उत्तम मुहूर्त होगा। वहीं मई महीने में 1 से 8, 10 से 13, 17 से 19 और 23, 24 और 28 को विवाह के मुहूर्त हैं।

शुक्र तारा 30 मई को अस्त होगा और 9 जून तक के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं हैं। जून में 12 से 14, 18, 19, 25 से 30 जून तक मुहूर्त हैं। इसके बाद 1 जुलाई को देवशयनी एकादशी के कारण 5 महीनों के लिए विवाह नहीं हो सकेंगे। 

दूसरी ओर, 18 सितंबर से 16 अक्तूबर तक अधिक मास होगा। इसके बाद 26 नवंबर को तुलसी विवाह होगा किंतु विवाह मुहूर्त केवल 30 नवंबर को होगा। दिसंबर में 1, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 दिसंबर को ही मुहूर्त है।

English summary :
Shubh Karya Home Entry and Engagement can be start from till March 14 right after Holi. After this Kharmas is beginning. In such a situation, there is no marriage time till April 14. On 25 March, Gudi Padwa festival will be celebrated with Ghatasthapana on Chaitra Navratri.


Web Title: Vivah Muhurat 2020 after Holashtak, Kharmas March date and list of things not to do

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Holiहोली