Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा पर करें ये छोटा सा उपाय, होगा धनलाभ, कार्य-व्यापार में भी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की

By रुस्तम राणा | Published: September 16, 2024 04:27 PM2024-09-16T16:27:01+5:302024-09-16T16:27:01+5:30

Vishwakarma Puja 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा हर साल कन्या संक्रांति (जब सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करता है) के दिन की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था।

Vishwakarma Puja 2024: Do this small remedy on Vishwakarma Puja, you will get wealth, progress in work and business will double by day and quadruple by night | Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा पर करें ये छोटा सा उपाय, होगा धनलाभ, कार्य-व्यापार में भी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की

Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा पर करें ये छोटा सा उपाय, होगा धनलाभ, कार्य-व्यापार में भी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की

Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, मंगलवार को होगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार, यह पूजा हर साल कन्या संक्रांति (जब सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करता है) के दिन की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर और आर्केटेक्ट माना जाता है। इस दिन घरों, ऑफिसों और फैक्ट्रियों में मशीनी उपकरण की पूजा की जाती है।  

विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह जल्दी उठे और घर या दफ्तर में लगे मशीनों की अच्छे से सफाई करें। इसके बाद पूजा स्थल पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति या तस्वीर लगाएं और उनकी पूजा करें। इस दिन अपने घर में रखें औजार, गाड़ी आदि की पूजा करें। दफ्तर या कल-कारखानों में भी लगे मशीनों की पूजा अवश्य करें। 

विश्वकर्मा पूजा के दिन अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो इस दिन आप एक कलश में जल और कुछ चांदी के सिक्के डालकर भगवान विश्वकर्मा के आगे रख दें। इसके बाद आप कलश पर लाल कपड़ा लपेटकर उसे कलावे से बांधे और घर की पूर्व दिशा में रख दें। ऐसा करने से धन लाभ की प्राप्ति होगी। 

वहीं यदि आप कारोबारी हैं और कारोबार में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की चाहते हैं तो इसके लिए अपने व्यापार स्थल पर मौजूद तिजोरी या गल्ले में लाल कपड़े में 4 लौंग, 4 कपूर, 4 चांदी या फिर 1 रुपए के सिक्के और 4 मुट्ठी चावल बांधकर रख दें। इस उपाय के करने से व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और कारोबार बढ़ने लगता है.

वहीं यदि आप अपने घर खरीदने की सोच रहे हैं तो विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मी का ध्यान करें और फिर 'ॐ आधार शक्तपे नम:' का पूर्ण श्रद्धा से जाप करें और इसके बाद आटे से अपने घर की आकृति भगवान विश्वकर्मा के सामने बनाएं। ऐसा करने से आपके घर बनाने के मार्ग खुलते जाएंगे। 

Web Title: Vishwakarma Puja 2024: Do this small remedy on Vishwakarma Puja, you will get wealth, progress in work and business will double by day and quadruple by night

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे