Vinesh Phogat Joins Congress: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुईं। उनके साथ बजरंग पुनिया भी ग्रैंड ओल्ड पार्टी में शुक्रवार को शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने रेसलिंग में हार नहीं मानी। उसी प्रकार वह अपने नए सियासी करियर में भी हार नहीं मानेंगी।
इस दौरान महिला रेसलर्स के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के मुद्दे का जिक्र करते हुए फोगाट ने कहा, "जो लड़ाई थी वह खत्म नहीं हुई है, कोर्ट में हमारा केस चल रहा है। वह लड़ाई भी हम जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा, "खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म(पार्टी में) पर भी हम हार नहीं मानेंगे... अपने लोगों के बीच में रहेंगे, दिल से मेहनत करेंगे... मैं कहना चाहूंगी आपकी बहन आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी..."
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट की हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। आज दोनों पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा और 8 अक्तूबर को नतीजे घोषित होंगे। वर्तमान वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर रहे हैं।
ईसीआई ने यहां चुनाव की तारीख को 1 अक्तूबर से बढ़ाकर 5 अक्तूबर, 2024 कर दिया है। तदनुसार जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना दिवस को 4 अक्तूबर से बढ़ाकर 8 अक्तूबर, 2024 कर दिया है।