Vinayak Chaturhi 2019: आज है विनायक चतुर्थी, इस विधि से करें गणेश की पूजा-जानें शुभ मुहूर्त

By मेघना वर्मा | Published: November 30, 2019 08:34 AM2019-11-30T08:34:30+5:302019-11-30T10:20:31+5:30

हर महीने आने वाली इस चतुर्थी पर भगवान गणेश की विशेष पूजा भी की जाती है। शनिवार के दिन पड़ने वाली इस चतुर्थी के दिन पूरे विधि से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाएगी।

Vinayak Chaturhi 2019: today is vinayak chaturthi, know the significance shubh muhurat and puja vidhi | Vinayak Chaturhi 2019: आज है विनायक चतुर्थी, इस विधि से करें गणेश की पूजा-जानें शुभ मुहूर्त

Vinayak Chaturhi 2019: आज है विनायक चतुर्थी, इस विधि से करें गणेश की पूजा-जानें शुभ मुहूर्त

Highlightsअगहन माह के शुक्ल पक्ष को पड़ रही इस चतुर्थी पर आप चाहे तो उपवास भी रख सकते हैं। किसी भी पूजा-पाठ या शुभ काम की शुरुआत बिना गणेश जी की पूजा के शुभ नहीं बताया जाता। 

देशभर में आज विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन पूरे विधि विधान से गणपति की पूजा की जाती है। बहुत से जातक इस दिन भगवान गणेश के लिए व्रत भी रखते हैं। हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय बताया जाता है। किसी भी पूजा-पाठ या शुभ काम की शुरुआत बिना गणेश जी की पूजा के शुभ नहीं बताया जाता। 

हर महीने आने वाली इस चतुर्थी पर भगवान गणेश की विशेष पूजा भी की जाती है। शनिवार के दिन पड़ने वाली इस चतुर्थी के दिन पूरे विधि से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाएगी। अगहन माह के शुक्ल पक्ष को पड़ रही इस चतुर्थी पर आप चाहे तो उपवास भी रख सकते हैं। 

विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

चुतर्थी तिथि प्रारंभ - 05:40 PM (29 नवंबर)
चतुर्थी तिथि समाप्त - 06:05 PM (30 नवंबर)
शुभ मुहूर्त - 11:20 AM से 01:33 PM

विनायक चतुर्थी की पूजा विधि

1. विनायकी चतुर्थी व्रत वाले दिन सुबह उठकर नहा-धो लें। 
2. कोशिश करें कि इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनें।
3. इसके बाद पूजा घर की साफ-सफाई करें। 
4. गणेश भगवान की पूजा पूरे विधि-विधान से करें। 


5. अपनी सामर्थ्य के हिसाब से आप गणेश भगवान की चांदी, मिट्टी, पीतल सोने या तांबे की मूर्ती स्थापित करें।
6. नारंगी रंग का सिन्दूर दूर्वा घास के साथ गणेश भगवान को चढ़ाएं।
7. पूजा करते वक्त गणेश भगवान के मंत्र- 'ॐ गं गणपतयै नम:' का पाठ करें और 21 दूर्वा चढ़ाएं।

English summary :
Vinayaka Chaturthi 2019 Today: The festival of Vinayaka Chaturthi is being celebrated across the country today. On this day, Many people also keep fast for Lord Ganesha on this day. Lord Ganesha is said to be the first worshiper in Hinduism.


Web Title: Vinayak Chaturhi 2019: today is vinayak chaturthi, know the significance shubh muhurat and puja vidhi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे