अगर आपके पर्स में भी नहीं टिकता पैसा और लाख कोशिश के बावजूद होता है ज्यादा खर्च तो अभी कर लें ये 7 उपाय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2020 03:03 PM2020-02-27T15:03:05+5:302020-02-27T15:03:05+5:30

हम में से कई लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि लाख कोशिश के बावजूद पैसा हमारे पास नहीं टिकता और किसी न किसी तरीके से खर्च हो जाता है। जानिए, ऐसी परिस्थिति से बचने के कुछ उपाय...

Totka to save money, what to keep in Purse to get Maa Lakshmi blessings | अगर आपके पर्स में भी नहीं टिकता पैसा और लाख कोशिश के बावजूद होता है ज्यादा खर्च तो अभी कर लें ये 7 उपाय

पैसे अगर पर्स में नहीं टिकते तो करें ये उपाय (फाइल फोटो)

Highlightsपर्स में पैसे रखने को लेकर भी हैं कुछ खास तरीके जिसका पालन करने से होता है लाभपर्स में कभी भी दवाइयां नहीं रखें, ये अशुभ माना गया है

पैसा आज के जीवन की जरूरत है। अगर अच्छी, अच्छी शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं चाहिएं तो पैसा जरूरी है। हालांकि, हम में से कई लोगों की शिकायत रहती है लाख कोशिश के बावजूद वे बचत नहीं कर पाते। पैसा कई बार गैरजरूरी वजहों से भी खर्च हो जाता है और पर्स में नहीं टिकता। आपके साथ भी अगर यही परेशानी है तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको मदद मिल सकती है। इस उपाय से कुछ पैसे बचेंगे और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी।

1. पर्स में पैसे टिके रहें और बचत हो, इसके लिए आप पीली कौड़ियों को अपने पर्स में रख सकते हैं। पीली कौड़ियां महालक्ष्मी की प्रतीक है। इससे धन आपकी ओर आकर्षित होगा। साथ ही देवी लक्ष्मी के पूजन में रखे गोमती चक्र को पूजा के बाद पर्स में रखना शुभ माना जाता है।

2. पर्स में कभी भी दवाइयां नहीं रखें। यह अशुभ माना गया है। अगर कहीं बाहर जा रहे हैं और दवाइयां रखनी है तो उसे किसी झोले या अपने बैग में रखें।

3. पर्स में कई बार गैरजरूरी चीजें भी रखते हैं। ये बिल्कुल नहीं करें। कोशिश करें आपके पर्स में केवल पैसे ही हों। इसके अलावा किसी भी प्रकार की रसीद, बिल की कॉपी या खर्च दर्शाने वाली चीजें अपने पर्स में नहीं रखें।

4. पर्स में कागजी नोट और सिक्कों को हमेशा अलग-अलग रखें। इन्हें कभी भी साथ नहीं रखें।

5. खाने-पीने की चीजें भी पर्स में नहीं रखनी चाहिए। हम में कई लोगों की आदत होती है कि हम पान, गुटखा, चॉकलेट आदि अपने पर्स में ही रख लेते हैं। ऐसा नहीं करें। इन चीजों के लिए कोई अलग जगह बनाएं।

6. पर्स में देवी-देवताओं की फोटो रखें। माता लक्ष्मी की तस्वीर भी रख सकते हैं। इनके रोज दर्शन भी करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि रुपये अपने पर्स में मोड़ कर नहीं रखें।

7. अगर आप अपनी जेब में रूमाल रखते हैं तो हमेशा इसे वर्गाकार तरीके से मोड़ कर रखें। इसे और नहीं मोड़े जिससे ये आयताकार जैसा नजर आने लगे। 

Web Title: Totka to save money, what to keep in Purse to get Maa Lakshmi blessings

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे