Chandra Grahan 2019: भारत में अद्भुत चंद्रग्रहण का दिखा नजारा, ऐसे अवसर पर इन बातों का रखना होता है खास ध्यान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2019 02:08 PM2019-07-16T14:08:16+5:302019-07-17T05:27:13+5:30

Lunar Eclipse Live Streamin: भारत में चंद्र ग्रहण का स्पर्श मध्य रात्रि के बाद रात एक बजकर 31 मिनट से शुरू होकर चार बजकर 30 मिनट तक रहा। ग्रहण रात को तीन बजकर एक मिनट पर पूरे चरम पर था।

todays Chandra Grahan 2019 live streaming in india timing online lunar eclipse live streaming | Chandra Grahan 2019: भारत में अद्भुत चंद्रग्रहण का दिखा नजारा, ऐसे अवसर पर इन बातों का रखना होता है खास ध्यान

चंद्र ग्रहण 2019 (फाइल फोटो)

Highlightsयह ग्रहण गुरू पूर्णिमा के दिन और सावन शुरू होने से ठीक पहले लगा।लगभग 149 वर्षों बाद ऐसा संयोग बना जब गुरु पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण भी था।

इस साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण बुधवार (17 जुलाई) को देखा गया। यह ग्रहण गुरू पूर्णिमा के दिन और सावन शुरू होने से ठीक पहले लगा। लगभग 149 वर्षों बाद ऐसा संयोग बना जब गुरु पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण भी था। भारत में चंद्र ग्रहण का स्पर्श मध्य रात्रि के बाद रात एक बजकर 31 मिनट से शुरू होकर चार बजकर 30 मिनट तक रहा। ग्रहण रात को तीन बजकर एक मिनट पर पूरे चरम पर था, जब धरती की छाया चंद्रमा के आधे से ज्यादा हिस्से को ढंक लिया। ग्रहण का मोक्ष बुधवार तड़के 4.30 बजे हुआ।

चंद्र ग्रहण का सूतक काल शाम 4 बजकर 30 मिनट से शुरू हुआ। इस दौरान मंदिर के कपाट बंद रहे। साथ ही सभी शुभ कामों को करने की भी मनाही रही। दरअसल, चंद्र ग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है जबकि सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले शुरू होता है। सूतक काल वृद्ध, बच्चों, रोगी और गर्भवती महिलाओं को रात्रि 10.30 बजे से मानना चाहिए। ग्रहण के दौरान भोजन आदि नहीं करना चाहिए।

Lunar Eclipse 2019: चंद्र ग्रहण की Live Streaming

Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण ग्रहण का किस राशि पर कैसा प्रभाव

चंद्र ग्रहण का प्रभाव मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु एवं मकर राशि वाले जातकों के लिए विशेष अनिष्टकारक रहता है। वहीं, कर्क, तुला, कुंभ एवं मीन राशि वालों के लिए ग्रहण शुभ फल कारक होता है। ग्रहण के दौरान मंत्र जाप के साथ भगवान का ध्यान करने का विशेष महत्व है। ग्रहण के बाद पवित्र स्नान करके दान, पुण्य करने से ग्रहण का सभी प्रकार का दुष्प्रभाव समाप्त हो जाता है। 

ऐसे में जिन भी राशि वाले जातकों को ग्रहण अनिष्टकारक होता है, उनको विशेष रुप से जप, दान एवं पुण्य करना चाहिए। दूसरी ओर, जिन राशि वालों के लिए ग्रहण शुभ होता है, वह भी जप एवं दान कर लाभ अर्जित कर सकते हैं।

English summary :
Todays Chandra Grahan Live Streaming in india Timing: The last and second lunar eclipse of this year is today (July 16th, Tuesday). This is a coincidence after about 149 years, when there is a lunar eclipse on the day of Guru Purnima. In India, the touch of the lunar eclipse will start from one o'clock.


Web Title: todays Chandra Grahan 2019 live streaming in india timing online lunar eclipse live streaming

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे