TMC की सांसद नुसरत जहां ने पति संग खेला 'सिंदूर खेला', विवाद होने पर कहा-मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि...

By मेघना वर्मा | Published: October 11, 2019 01:50 PM2019-10-11T13:50:49+5:302019-10-11T13:50:49+5:30

सिंदूर खेला को सुहागिन महिलाओं का त्योहार माना जाता है। इस शुभ दिन पर सुहागिन महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहन कर माथे में सिंदूर लगाकर पंडाल पहुंच कर दुर्गा मां को एक विशेष ध्‍वनी के साथ विदा करती हैं।

TMC MP Nusrat Jahan participates in 'sindoor khela' with her husband Nikhil Jain | TMC की सांसद नुसरत जहां ने पति संग खेला 'सिंदूर खेला', विवाद होने पर कहा-मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि...

TMC की सांसद नुसरत जहां ने पति संग खेला 'सिंदूर खेला', विवाद होने पर कहा-मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि...

Highlightsनुसरत जहां ने हाल ही में शादी की है।नुसरत जहां का दुर्गा पूजा में शामिल होने को लेकर भी काफी बवाल हो चुका है।

टीएमसी की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी संसद में नयी नवेली दुल्हन की तरह सज कर जाने को लेकर। हाल ही में नुसरत जहां एक बार फिर से चर्चा में आ गयी जब कोलकाता के  दुर्गा पूजा पंडाल में वो अपने पति के साथ सिंदूर खेला खेलती हुई दिखाई दीं।

सोशल मीडिया पर नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन की तस्वीरों वायरल हो रही हैं। जिसमें नुसरत पति संग सिंदूर खेला खेलते हुए दिख रही हैं। कोलकाता के Chaltabagan दुर्गा पूजा पंडाल की इस तस्वीर को लेकर जहां कुछ लोग उनसे नाराज हैं वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। 

बता दें नुसरत जहां को दुर्गा की पूजा करने पर ही लोगों ने ट्रोल किया हुआ है ऐसे में उनका सारे रिच्युअल्स को फॉलो करना भी लोगों को कहीं ना कहीं भा नहीं रहा है। ऐसे में उनका सिंदूर खेला खेलना विवादों में घिर गया है। जिसे लेकर भी नुसरत जहां ने बयान दिया है। 

नुसरत ने अपने बयान में कहा, 'मैं ईश्वर की खास संतान हूं। मैं सभी त्योहार मनाती हूं। मैं खुश हूं, विवादों से मुझे फर्क नहीं पड़ता।' वहीं कुछ समय पहले भी अष्टमी और नवमी पर सांसद नुसरत जहां का अपने पति निखिल जैन के साथ पूजा मंडप में ढाक बाजते हुए नाचने को लेकर भी बवाल हो चुका है। इसी पर दारुल उलूम देवबंद के मौलाना का कहना था कि नुसरत को अपना धर्म बदल लेना चाहिए।इस पर भी नुरसर ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था।

सिंदूर खेला को सुहागिन महिलाओं का त्योहार माना जाता है। इस शुभ दिन पर सुहागिन महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहन कर माथे में सिंदूर लगाकर पंडाल पहुंच कर दुर्गा मां को एक विशेष ध्‍वनी के साथ विदा करती हैं। इस प्रथा में विधवा, तलाकशुदा और किन्नर को शामिल नहीं किया जाता था। हालांकि पिछले कुछ सालों में समाज में बदलाव आ रहा है और  अब सिंदूर खेला में सभी महिलाएं शामिल होती है। 

Web Title: TMC MP Nusrat Jahan participates in 'sindoor khela' with her husband Nikhil Jain

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे