मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं तो इन बातों का रखें ख्याल

By गुलनीत कौर | Published: February 19, 2018 06:27 PM2018-02-19T18:27:01+5:302018-02-19T18:27:45+5:30

हनुमान मंदिर जाएं तो केसरी रंग के वस्त्र पहनकर जाएं।

Things to keep in mind if you are going to Hanuman temple on tuesday | मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं तो इन बातों का रखें ख्याल

मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं तो इन बातों का रखें ख्याल

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। इसदिन हनुमान भक्त मंदिर जाकर या घर पर ही उनका पूजन कमर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। मान्यता है कि भक्त की भक्ति से खुश होकर हनुमान जी उसे बल, बुद्धि, साहस आदि प्रदान करते हैं।  कुछ लोग तो इसदिन व्रत भी करते हैं। लेकिन अगर व्रत ना करें तो कम से कम हनुमान मंदिर जाकर पवनपुत्र का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करते हैं। तो अगर आप भी हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाते हैं तो शास्त्रों में दर्ज कुछ बातों का आपको विशेष ख्याल रखना चाहिए। 

- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं तो कभी भी खाली हाथ ना जाएं। भेंट स्वरूप हनुमान जी के लिए कुछ ना कुछ अवश्य लेकर जाएं। जैसे कि घी, केले, गुड़, लाल रंग के फूल, आदि वस्तुएं हनुमान जी को प्रिय हैं। 

- हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें। पवनपुत्र हनुमान आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे। 

- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं तो श्रीरामचरितमानस का चौथा अध्याय 'सुंदरकांड' अवश्य पढ़ें। अगर पढ़ सकना संभव ना हो तो कथा सुन लें। 

- हनुमान मंदिर जाएं तो केसरी रंग के वस्त्र पहनकर जाएं।

- हनुमान जी को लाल सिन्दूर या लाल रंग का चोला चढ़ाएं।

- मंदिर से निकलने से पहले हनुमान जी के चरणों का सिन्दूर मस्तक पर लगाकर निकलें। 

- मंदिर से बाहर आकर जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा अवश्य दें। 

- संभव हो तो शाम 5 बजे के बाद हनुमान मंदिर जाएं।

Web Title: Things to keep in mind if you are going to Hanuman temple on tuesday

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे