लॉकडाउन के बीच आकाश में दिखेगा अद्भुत नजारा, सबसे चमकदार दिखेगा शुक्र ग्रह-जानें समय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2020 02:35 PM2020-04-27T14:35:02+5:302020-04-27T15:14:46+5:30

आसमान साफ होने की वजह से चंद्रमा और शुक्र ग्रह को करीब देखा जा सकता है। 

the bright 'evening star' Venus swing by the crescent moon, Venus planet reaches its greatest brightness of the year | लॉकडाउन के बीच आकाश में दिखेगा अद्भुत नजारा, सबसे चमकदार दिखेगा शुक्र ग्रह-जानें समय

लॉकडाउन के बीच आकाश में दिखेगा अद्भुत नजारा, सबसे चमकदार दिखेगा शुक्र ग्रह-जानें समय

Highlightsइस महीने में प्रतिदिन रात्रि आकाश में कोई न कोई खगोलीय घटना घटित हो रही है। अंतरराष्ट्रीय खगोलिकी संगठन ने अप्रैल माह को ग्लोबल एस्ट्रोनॉमी मंथ घोषित किया हुआ है।

लॉकडाउन के बीच जहां एक ओर सभी घरों में फंसे हैं तो वहीं अप्रैल का आखिरी हफ्ता खगोलप्रेमियों के लिए शानदार होने वाला है। इस हफ्ते में आकाश में कई दुर्लभ खगोलीय नजारा देखने को मिलेगा। आसमान साफ होने की वजह से चंद्रमा और शुक्र ग्रह की करीबी को देखा जा सकता है। 

साल का सबसे चमकीला दिखेगा शुक्र ग्रह

इवनिंग स्टार वीनस यानी शुक्र ग्रह इस पूरे हफ्ते चांद के पास और सबसे चमकीला दिखेगा। खासकर 28 अप्रैल को ये सबसे ज्यादा चमकदार दिखाई देगा। स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार 28 अप्रैल को सबसे चमकदार दिखने से पहले शुक्र ग्रह चांद के पास आएगा। ये घटना 26 अप्रैल को हो चुकी है। 

इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव ने मीडिया हाउ को बताया कि लखनऊ के रात्रि आकाश में ये दोनों ग्रह सूर्यास्त के बाद से ही दिखने लगेंगे। इन दोनों के एक दूसरे के करीब आने का समय शाम 6.52 मिनट से होगा। 26 अप्रैल की रात में 8.53 पर इन दोनों के बीच की दूरी सबसे कम रही।

इसी महीने हो चुकी है एक और खगोलीय घटना

इससे पहले इसी महीने 14 अप्रैल को चन्द्रमा और बृहस्पति, 15 अप्रैल को चन्द्रमा और शनि और 16 अप्रैल को चन्द्रमा व मंगल एक दूसरे के सबसे करीब आ चुके है। अप्रैल महीना खगोलीय घटना के रूप में सबसे अच्छा माना जा रहा है। 

स्पेस डॉट कॉम की खबर के अनुसार शुक्र और चांद का ये मिलन 26 अप्रैल से 3 मई तक देखा जा सकता है। इस महीने में प्रतिदिन रात्रि आकाश में कोई न कोई खगोलीय घटना घटित हो रही है। इस महीने ज्यादातर आसमान साफ रहता है। दिन लंबे होना शुरू हो चुके होते हैं। समस्त घटनाएं लोग आसानी से देख सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय खगोलिकी संगठन ने अप्रैल माह को ग्लोबल एस्ट्रोनॉमी मंथ घोषित किया हुआ है।

English summary :
Sumit Srivastava, scientific officer of Indira Gandhi Nakshatra Shala, told to Media How that these two planets will start appearing in the night sky of Lucknow only after sunset. The time of getting close to each other will be from 6.52 minutes in the evening. The distance between the two was the lowest at 8.53 on the night of 26 April.


Web Title: the bright 'evening star' Venus swing by the crescent moon, Venus planet reaches its greatest brightness of the year

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे