Surya Grahan Sutak: शुरू हो चुका है सूर्यग्रहण और सूतक काल, जानें अपने शहर से जुड़ी ये सटीक जानकारियां

By गुणातीत ओझा | Published: June 20, 2020 10:32 PM2020-06-20T22:32:32+5:302020-06-21T12:27:57+5:30

ज्योतिष के नजरिये से आज रविवार को सूर्य ग्रहण पर ग्रहों की ऐसी स्थिति बन रही है, जो 500 सालों में नहीं बनी। काशी के ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक आषाढ़ महीने में लग रहे इस सूर्य ग्रहण के समय 6 ग्रह वक्री रहेंगे। यह स्थिति देश और दुनिया के लिए ठीक नहीं है।

Surya Grahan Sutak: Sutak of solar eclipse has started, know the time of eclipse and Sutak period in your city | Surya Grahan Sutak: शुरू हो चुका है सूर्यग्रहण और सूतक काल, जानें अपने शहर से जुड़ी ये सटीक जानकारियां

शुरू हो चुका है सूर्य ग्रहण का सूतक, जानें अपने शहर का समय।

Highlightsअषाढ़ अमावस्या के दिन इस साल का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। सूर्यग्रहण और सूतक काल को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।सूर्यग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू हो रहा है और दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त हो रहा है।

Surya Grahan Sutak Time: आज रविवार 21 जून को देश ऐतिहासिक सूर्य ग्रहण का साक्षी बना है। अषाढ़ अमावस्या के दिन इस साल का पहला सूर्यग्रहण लगा है। सूर्यग्रहण और सूतक काल को लेकर अगर आप असमंजस में हैं तो आपको बता दें कि सूर्यग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू हुआ है और दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त हो रहा है। भारत में सूर्यग्रहण अलग-अलग समय पर दिखेगा। इसके अनुसार ही सूर्यग्रहण का सूतक और मोक्ष भी निर्धारित। आइये आपको बताते हैं सूर्यग्रहण और सूतक से जुड़ी सटीक जानकारी...

सूर्यग्रहण की शुरुआत द्वारका से हो रही है, यहां सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर सबसे पहले सूर्यग्रहण नजर आएगा। यहां पर सबसे सबसे पहले सूतक भी आरंभ हो जाएगा। शास्त्रों के अनुसार सूर्यग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है। यहां सूतक 20 तारीख की रात में 9 बजकर 56 मिनट से शुरू हो जाएगा। यहां ग्रहण का मध्य 11 बजकर 30 मिनट पर होगा और ग्रहण मोक्ष 1 बजकर 19 मिनट 43 सेकेंड पर होगा। यहां सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य करीब 84 प्रतिशत तक छुप जाएगा। 

सूर्यग्रहण का सूतक, जानें आपके शहर में कब लगेगा (surya grahan sutak time city wise)

दिल्ली सूतक का आरंभ 20 जून रात 10 बजकर 20 मिनट, दिल्ली ग्रहण का आरंभ 21 जून 10 बजकर 20 मिनट, दिल्ली ग्रहण का मध्य 12 बजकर 1 मिनट दिल्ली ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 48 मिनट ग्रास का प्रतिशत 95.2. 

मुबई सूतक का आरंभ 20 जून रात 10 बजकर 43 सेकंड, मुंबई ग्रहण का आरंभ 21 जून 10 बजकर 43 सेकंड, मुंबई ग्रहण का मध्य 11 बजकर 37 मिनट मुंबई ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 28 मिनट ग्रास का प्रतिशत 69.9. 

चेन्नई सूतक का आरंभ 20 जून रात 10 बजकर 22 मिनट, चेन्नई ग्रहण का आरंभ 21 जून 10 बजकर 22 मिनट, चेन्नई ग्रहण का मध्य 11 बजकर 59 मिनट चेन्नई ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 41 मिनट ग्रास का प्रतिशत 45.6 मिनट। 

लखनऊ सूतक का आरंभ 20 जून रात 10 बजकर 26 मिनट, लखनऊ ग्रहण का आरंभ 21 जून 10 बजकर 26 मिनट, लखनऊ ग्रहण का मध्य 12 बजकर 11 मिनट लखनऊ ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 58 मिनट ग्रास का प्रतिशत 87.7।

कानपुर सूतक का आरंभ 20 जून रात 10 बजकर 24 मिनट, कानपुर ग्रहण का आरंभ 21 जून 10 बजकर 26 मिनट, कानपुर ग्रहण का मध्य 12 बजकर 09 मिनट कानपुर ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 57 मिनट ग्रास का प्रतिशत 97.2 

कुरुक्षेत्र सूतक का आरंभ 20 जून रात 10 बजकर 21 मिनट, कुरुक्षेत्र ग्रहण का आरंभ 21 जून 10 बजकर 21 मिनट, कुरुक्षेत्र ग्रहण का मध्य 12 बजकर 01 मिनट कुरुक्षेत्र ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 47 मिनट ग्रास का प्रतिशत 99.4 मिनट।

देहरादून सूतक का आरंभ 20 जून रात 10 बजकर 24 मिनट, देहरादून ग्रहण का आरंभ 21 जून 10 बजकर 24 मिनट, देहरादून ग्रहण का मध्य 12 बजकर 05 मिनट देहरादून ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 50 मिनट ग्रास का प्रतिशत 99.4 मिनट। 

रायपुर सूतक का आरंभ 20 जून रात 10 बजकर 24 मिनट, देहरादून ग्रहण का आरंभ 21 जून 10 बजकर 24 मिनट, देहरादून ग्रहण का मध्य 12 बजकर 10 मिनट रायपुर ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 58 मिनट ग्रास का प्रतिशत 69.9. 

जयपुर सूतक का आरंभ 20 जून रात 10 बजकर 14 मिनट, जयपुर ग्रहण का आरंभ 21 जून 10 बजकर 14 मिनट, जयपुर ग्रहण का मध्य 11 बजकर 55 मिनट जयपुर ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 44 मिनट ग्रास का प्रतिशत 91.

अमृतसर सूतक का आरंभ 20 जून रात 10 बजकर 19 मिनट, अमृतसर ग्रहण का आरंभ 21 जून 10 बजकर 19 मिनट, जयपुर ग्रहण का मध्य 11 बजकर 57 मिनट जयपुर ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 41 मिनट ग्रास का प्रतिशत 93.5
 

Web Title: Surya Grahan Sutak: Sutak of solar eclipse has started, know the time of eclipse and Sutak period in your city

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे