आठ वर्ष की उम्र होने पर बच्चे सांता क्लाज पर विश्वास करना बंद कर देते हैं: सर्वेक्षण

By भाषा | Published: December 17, 2018 09:44 AM2018-12-17T09:44:45+5:302018-12-17T09:44:45+5:30

ब्रिटेन की ‘यूनिवर्सिटी आफ एक्सेटर’ में मनोविज्ञान के प्रोफेसर क्रिस बोयल ने विश्व में लोगों से पूछा कि वह उन्हें बतायें कि उन्होंने सांता के बारे में अपना मन कैसे बदला है और यह पता चलने पर क्या उनका अपने अभिभावकों पर विश्वास प्रभावित हुआ कि सांता जैसे दिखते हैं वैसे हैं नहीं ।

Survey proves that kids do not believe in santa clause after the age of eight years | आठ वर्ष की उम्र होने पर बच्चे सांता क्लाज पर विश्वास करना बंद कर देते हैं: सर्वेक्षण

आठ वर्ष की उम्र होने पर बच्चे सांता क्लाज पर विश्वास करना बंद कर देते हैं: सर्वेक्षण

पूरी दुनिया में बच्चे आठ वर्ष की आयु के आसपास सांता क्लाज में विश्वास करना बंद कर देते हैं। यह बात एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में पता चली है जिसमें यह बात भी सामने आयी कि करीब 34 प्रतिशत वयस्क चाहते हैं कि वे अभी भी ‘फादर क्रिसमस’ में विश्वास करें।

इस अध्ययन से यह भी पता चलता है कि सांता क्लाज में कई बच्चे विश्वास नहीं करते लेकिन कई ऐसे युवा भी हैं जो यह दिखावा करते हैं कि वे सांता क्लाज में विश्वास करते हैं जबकि उन्हें पता है कि उसका कोई अस्तित्व नहीं है।



ब्रिटेन की ‘यूनिवर्सिटी आफ एक्सेटर’ में मनोविज्ञान के प्रोफेसर क्रिस बोयल ने विश्व में लोगों से पूछा कि वह उन्हें बतायें कि उन्होंने सांता के बारे में अपना मन कैसे बदला है और यह पता चलने पर क्या उनका अपने अभिभावकों पर विश्वास प्रभावित हुआ कि सांता जैसे दिखते हैं वैसे हैं नहीं ।

यह भी पढ़ें: ये है सांता का 'सीक्रेट', इसलिए क्रिसमस पर बनते हैं एक-दूसरे के 'सीक्रेट सांता'

बोयल को ‘इ एक्सेटर सांता सर्वे’ पर पूरे विश्व से 1200 जवाब मिले। यह अपने तरह का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय अध्ययन था। जवाब देने वालों में अधिकतर वयस्क थे। इस अध्ययन से यह पता चलता है कि 34 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि वे अभी भी सांता क्लाज में विश्वास करें जबकि 50 प्रतिशत इस बात को लेकर काफी संतुष्ट हैं कि उनका अब इसमें विश्वास नहीं है।

अध्ययन के मुताबिक आठ वर्ष की औसत आयु में बच्चे सांता क्लाज में विश्वास करना बंद कर देते हैं। 

Web Title: Survey proves that kids do not believe in santa clause after the age of eight years

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे