Shri Krishna Janmashtami Celebration: देशभर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मनाया त्योहार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 24, 2019 12:17 AM2019-08-24T00:17:58+5:302019-08-24T00:17:58+5:30

जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। 

Shri Krishna Janmashtami Celebrations: yogi Adityanath celebrates and nation Iskcon Mathura Vrindavan and India's Krishna temples | Shri Krishna Janmashtami Celebration: देशभर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मनाया त्योहार

Shri Krishna Janmashtami Celebration: देशभर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मनाया त्योहार

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार देशभर में धूमधाम से आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है और घरों में भी विशेष तैयारी की गई है। घरों और मंदिरों में आकर्षक झांकी लगाई गई है। दरअसल, पंचांग भेद के कारण इस बार 23 अगस्त के साथ-साथ 24 अगस्त को भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। हालांकि, गृहस्थ 23 तारीख को ही जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे हैं।

जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव  का त्योहार मनाया। इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात यहां रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित ‘श्रीकृष्ण जन्मोत्सव’ में शामिल हुए।

योगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव, मथुरा में रंगोत्सव जैसे कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं। इस वर्ष प्रयागराज कुंभ-2019 का भी सफल आयोजन किया जा चुका है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख बढ़ी।



 

वहीं, ओडिशा में भी जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। 


मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म करीब 5000 साल पहले द्वापरयुग में भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। ऐसे में इस बार की तिथि की बात करें तो अष्टमी तिथि 23 अगस्त को ही सुबह 8.09 बजे से शुरू हो चुकी है और यह 24 अगस्त को सुबह 8.32 बजे खत्म होगी। वहीं, रोहिणी नक्षत्र 24 अगस्त को तड़के 3.48 बजे से शुरू होगा और ये 25 अगस्त को सुबह 4.17 बजे उतरेगा। कुछ पंडितों के अनुसार रोहिणी नक्षत्र 23 अगस्त को रात 11.56 बजे से ही शुरू है।

Web Title: Shri Krishna Janmashtami Celebrations: yogi Adityanath celebrates and nation Iskcon Mathura Vrindavan and India's Krishna temples

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे