शरद पूर्णिमा 2018: इन खास मैसेज से दें अपने जानने वालों को शरद पूर्णिमा की बधाइयां, व्हॉट्सएप का बदल लें स्टेटस

By मेघना वर्मा | Published: October 23, 2018 12:53 PM2018-10-23T12:53:44+5:302018-10-23T12:53:44+5:30

इस दिन चांद की रोशनी में खीर खाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन चांद से ऐसे तत्व गिरते हैं जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

Sharad Purnima 2018, wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi | शरद पूर्णिमा 2018: इन खास मैसेज से दें अपने जानने वालों को शरद पूर्णिमा की बधाइयां, व्हॉट्सएप का बदल लें स्टेटस

शरद पूर्णिमा 2018: इन खास मैसेज से दें अपने जानने वालों को शरद पूर्णिमा की बधाइयां, व्हॉट्सएप का बदल लें स्टेटस

शरद पूर्णिमा को हिन्दू मान्यताओं में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। वैसे तो हर महीने पूर्णिमा आती है जिसमें लोग व्रत रखते हैं और उपवास करते हैं मगर शरद पूर्णिमा के दिन को सबसे खास बताया जाता है। मान्यता है कि इस दिन चांद अपने 16 कलाओं को पूरा करता है और इसी दिन आसमान से अमृत की वर्षा होती है। कहते हैं कि इस दिन चांद की रोशनी में खीर खाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन चांद से ऐसे तत्व गिरते हैं जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इस साल ये शरद पूर्णिमा 24 अक्टूबर को पड़ रहा है। पूर्णिमा तिथि 23 अक्टूबर रात्रि 10.36 मिनट से लेकर 24 अक्टूबर रात्रि 10.14 मिनट तक रहेगी। 

मान्यता है कि इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था। पुराणों की मानें तो इसी दिन श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ मिलकर महारास रचाया था। यही कारण है कि शरद पूर्णिमा को सबसे खास बताया जाता है। इस दिन आप अपने घरवालों को शुभ संदेश भेज सकते हैं। 

1. शरद पूर्णिमा का चाँद सबसे सुन्दर होता है
और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता हैं
आशा है इस रात आप सभी पर
चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाइयाँ

View this post on Instagram

2. संग गोपिया राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

3. शरद पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से
आशा है ये त्यौहार आपके जीवन में नयी उमंग लेकर आये
आप सभी को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

4. आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला
इस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्यार
बिखेर कर अपनी चांदनी दे हमको वो अपना आशीर्वाद
ये है कामना इस साल, हर साल
शुभ शरद पूर्णिमा

View this post on Instagram

5. आशा है की शरद पूर्णिमा का उत्सव
दे आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि
लेकर आये ये दिन माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद और प्यार
बहुत बहुत शुभ हो आपके लिए ये त्योहार
शरद पूर्णिमा की शुभकामनायें

6. शरद पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुन्दर क्योंकि
बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद
बन कर चन्द्रमा की चांदनी और माँ लक्ष्मी का प्यार
शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्यौहार

7. शरद पूर्णिमा को आप
और आपके परिवार पर
सोमरस बरसे और
सुख समृद्धि की वर्षा हो
शुभ शरद पूर्णिमा

8. आओ साथ मिलकर शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा का आशीर्वाद
सर नवा कर पाएं और जीवन को समृद्ध बनायें
शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

View this post on Instagram


 
9. चाँद सी शीतलता शुभ्रता कोमलता
उदारता प्रेमलता आपको और
आपके परिवार को प्रदान हो
शुभ शरद पूर्णिमा

10. आसमान से बरसे अमृत 
भगवान का मिलता आशीर्वाद
शरद पूर्णिमा के दिन 
आपको और परिवारवालों को मुबारकबाद

Web Title: Sharad Purnima 2018, wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे