सावन 2020: सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, पूरी होगी मनोकामना

By गुणातीत ओझा | Published: July 25, 2020 07:01 PM2020-07-25T19:01:13+5:302020-07-25T19:01:13+5:30

इस मास में श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होती है इस कारण भी इसे श्रावण कहा जाता है। इसके माहात्म्य के श्रवण मात्र से यह सिद्धि प्रदान करने वाला है, इसलिए भी यह श्रावण संज्ञा वाला है।

Sawan 2020: use these things while worshiping Lord Shiva to get shubh Phal Sawan Ke Upay In Hindi | सावन 2020: सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, पूरी होगी मनोकामना

सावन में इन उपायों से खुश हो जाते हैं भगवान शिव।

Highlightsसावन भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है।सावन माह में शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से विशेष फल मिलते हैं।

Sawan 2020: श्रावण हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह से प्रारंभ होने वाले वर्ष का पांचवा महीना जो ईस्वी कलेंडर के जुलाई या अगस्त माह में पड़ता है। इसे वर्षा ऋतु का महीना भी कहा जाता है क्यों कि इस समय भारत में काफी बारिश होती है।
श्रावण मास शिवजी को विशेष प्रिय है। भोलेनाथ ने स्वयं कहा है-
द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभ: । श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत: ।।
श्रवणर्क्षं पौर्णमास्यां ततोऽपि श्रावण: स्मृत:। यस्य श्रवणमात्रेण सिद्धिद: श्रावणोऽप्यत: ।।
अर्थात मासों में श्रावण मुझे अत्यंत प्रिय है। इसका माहात्म्य सुनने योग्य है अतः इसे श्रावण कहा जाता है। इस मास में श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होती है इस कारण भी इसे श्रावण कहा जाता है। इसके माहात्म्य के श्रवण मात्र से यह सिद्धि प्रदान करने वाला है, इसलिए भी यह श्रावण संज्ञा वाला है।

सावनभगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है। शिवपुराण के अनुसार सावन माह में शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से विशेष फल मिलते हैं। आइये आपको बताते हैं शिवलिंग पर कौनसी चीज चढ़ाने से क्या फल मिलते हैं...

जल – ॐ नमः शिवाय मन्त्र का जप करते हुए शिवलिंग पर जल चढाने से हमारा स्वभाव शांत होता है। आचरण स्नेहमय होता है।

दूध – शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से उत्तम स्वास्थ्य मिलता है। शारीरिक शक्ति मिलती है।

बिल्व पत्र – शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढाने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

दही – दही चढाने से हमारा स्वभाव गंभीर होता है। कार्यों में सफलता और सुख मिलता है।

घी – शिवलिंग पर घी अर्पित करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और ताकत बढ़ती है।

शहद – शहद चढाने से हमारी वाणी में मिठास आती है।

इत्र – शिवलिंग को इत्र से स्नान करवाने से हमारे बुरे विचार नष्ट होते हैं। शांति मिलती है और विचार पवित्र होते हैं।

चंदन – शिवजी को चन्दन चढाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है। घर-परिवार और समाज में सम्मान प्राप्त होता है।

केशर – शिवलिंग पर केशर मिला हुआ जल चढाने से हमारे चेहरे की सुंदरता बढ़ती है।

भांग – शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से हमारे विकार और बुराइयां दूर होती हैं।

Web Title: Sawan 2020: use these things while worshiping Lord Shiva to get shubh Phal Sawan Ke Upay In Hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे