Sawan 2020: सावन में इन 8 अचूक उपायों से करें भगवान शिव को प्रसन्न

By गुणातीत ओझा | Published: July 13, 2020 07:02 PM2020-07-13T19:02:05+5:302020-07-16T20:33:05+5:30

हिंदू धर्म के अनुसार, सावन को वर्ष का सबसे पवित्र महीना माना जाता है, और सावन के सोमवार भगवान शिव के सबसे प्रिय दिन होते हैं। आज सावन का दूसरा सोमवार है। भोलेबाबा के भक्त व्रत और पूजा-पाठ करके भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं।

Sawan 2020: sawan k achuk upay | Sawan 2020: सावन में इन 8 अचूक उपायों से करें भगवान शिव को प्रसन्न

सावन में इन उपायों से खुश हो जाते हैं भगवान शिव।

Highlightsसावन के पावन महीने में भगवान शिव भक्तों से आसानी से प्रसन्न हो जाते है।इस महीने में भक्त तरह-तरह के उपाय कर भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं।

सावन के पावन महीने में भगवान शिव भक्तों से आसानी से प्रसन्न हो जाते है। इस महीने में भक्त तरह-तरह के उपाय कर भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान व अचूक उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से महादेव आपकी हर इच्छा पूरी कर सकते हैं।

सावन के अचूक उपाय

1. सावन में रोज़ 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

2. अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सावन में रोज़ सुबह घर में गौमूत्र का छिड़काव करें तथा गुग्गुल की धुप दें।

3. यदि आपके विवाह में अड़चन आ रही है तो रोज़ शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाएं। इससे जल्दी ही विवाह के योग बन सकते हैं।

4. सावन में रोज़ नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा।

5. सावन में रोज़ गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।

6. पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।

7. सावन में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहे। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

8. बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए दूध में काले तिल मिलाकर चांदी के लोटे से शिवलिंग पर चढ़ाएं।

Web Title: Sawan 2020: sawan k achuk upay

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे