आज सावन का अंतिम सोमवार, बना है दुर्लभ योग, इस एक काम से शिव लगाएंगे बेड़ा पार

By गुलनीत कौर | Published: August 20, 2018 09:03 AM2018-08-20T09:03:44+5:302018-08-20T09:03:44+5:30

ज्योतिषियों के अनुसार सावन के अंतिम सोमवार को 'वैधृति' नामक खास ज्योतिषी योग बन रहा है। इसदिन शिव अराधना की जाए तो यह अत्यंत लाभकारी होती है।

Sawan 2018: Last somwar of sawan month, do shiv abhishek to attain the blessings of Lord Shiva | आज सावन का अंतिम सोमवार, बना है दुर्लभ योग, इस एक काम से शिव लगाएंगे बेड़ा पार

आज सावन का अंतिम सोमवार, बना है दुर्लभ योग, इस एक काम से शिव लगाएंगे बेड़ा पार

इस साल शिव के प्रिय महीने सावन में कुल चार सोमवार थे और आज सावन का अंतिम सोमवार है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सोमवार शिवजी का दिन माना जाता है, इसदिन उनकी पूजा-अर्चना करना अधिक फलदायी होता है। और जब सावन के महीने का सोमवार हो तो इसका महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। 26 जून को पूर्णिमा तिथि के साथ सावन माह की समाप्ति हो जाएगी। उससे पहले यदि शिव कृपा चाहते हैं तो सावन के सी अंतिम सोमवार पर शिव को प्रसन्न करने के उपाय अवश्य कर लें। 

ज्योतिषियों के अनुसार आज यानी सावन के अंतिम सोमवार को 'वैधृति' नामक खास ज्योतिषी योग बन रहा है। इस योग को ज्योतिष की दृष्टि से बहुत अच्छा नहीं माना जाना जाता है लेकिन यदि इसदिन शिव अराधना की जाए तो यह अत्यंत लाभकारी होती है।

शिवजी का पसंदीदा फल धतूरा गंजेपन, बवासीर, जोड़ों के दर्द सहित इन 6 रोगों का करता है नाश

सावन के अंतिम सोमवार में सुबह से लेकर शाम ढलने से पहले के बीच किसी भी समय शिव अभिषेक करें। आप चाहें तो शुद्ध जल से शिव अभिषेक कर सकते हैं या फिर कामना के अनुसार भी इस विधि को संपन्न किया जा सकता है। आगे जानिए किस चीज से शिव अभिषेक करने से किस फल की प्रति होती है:

- जल धारा से शिव अभिषेक करने से भविष्य में सुधार आता है
- आर्थिक संकट दूर करने के लिए गन्ने के रस से शिव अभिषेक करना चाहिए
- पति-पत्नी के बीच अनबन हो या संतान प्राप्ति की कामना रखते हों तो गाय के दूध से शिव अभिषेक करना चाहिए
- पाप मुक्ति के लिए शहद से शिव अभिषेक करना चाहिए
- शत्रुओं से पीछा छुड़ाना हो तो सरसों के तेल से शिव अभिषेक करना चाहिए
- किसी तीर्थ स्थल के जल से शिव अभिषेक करने से मोख की प्राप्ति होती है
- घी से शिव अभिषेक करने से रोग दूर होते हैं

Web Title: Sawan 2018: Last somwar of sawan month, do shiv abhishek to attain the blessings of Lord Shiva

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे