आज सकट चौथ पर रात की चांदनी में करें ये एक काम, गणपति प्रसन्न होकर करेंगे मन की हर इच्छा पूरी

By गुलनीत कौर | Published: January 24, 2019 11:07 AM2019-01-24T11:07:53+5:302019-01-24T11:07:53+5:30

सफलता के पास पहुंचकर भी हार मिल रही है तो सकट चौथ का व्रत करें, रात्रि में पूजा करते समय भगवान गणेश को इलायची और सुपारी अर्पित करना ना भूलें

Sakat Chauth, Sankashti Chaturthi upay to attain the blessings of Lord Ganesha | आज सकट चौथ पर रात की चांदनी में करें ये एक काम, गणपति प्रसन्न होकर करेंगे मन की हर इच्छा पूरी

आज सकट चौथ पर रात की चांदनी में करें ये एक काम, गणपति प्रसन्न होकर करेंगे मन की हर इच्छा पूरी

हिन्दू धर्म में संकष्टि चतुर्थी या सकट चौथ को एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। यह पर्व भगवान गणेश के पूजन का पर्व है। इसदिन गणेश जी के नाम का व्रत किया जाता है और रात में चंद्रमा उदय होने पर पूजा की जाती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष 24 जनवरी, 2019 को सकट चौथ मनाई जा रही है।

हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक यूं तो हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टि चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है, किन्तु माघ महीने में पड़ने वाली संकष्टि चतुर्थी को 'सकट चौथ' कहा जाता है। यह हर महीने आने वाली संकष्टि चतुर्थी से अधिक महत्वपूर्ण और फलदायी होती है। इसलिए इसदिन खासतौर से व्रत एवं पूजन किया जाता है।

सकट चौथ की कथा

एक पौराणिक कथा के अनुसार माघ महीने की संकष्टि चतुर्थी पर ही विघ्नहर्ता भगवान गणेश ने देवताओं के कष्ट दूर किए थे। उन्हें परेशानी में देखकर उनकी मदद की। इसी के बाद से भगवाना गणेश को कष्ट निवारण देवता की संज्ञा प्राप्त हुई।

सकट चौथ पर करें ये उपाय:

1) घर में गणेश यंत्र लाएं। इसे लाल कपड़े में एक सुपारी को साथ रखकर बाँध लें और पूजन स्थल पर स्थापित कर दें। सकट चौथ की रात ये काम करने से गणपति प्रसन्न होते हैं

2) सकट चौथ की रात पूजा दौरान सुपारी का उपयोग करें। इसे गणेश जी को अर्पित कतरें और पूजा ख़त्म होने के बाद इस सुपारी को लाल कपड़े में बांधकर धन तिजोरी में रख दें। गणपति की कृपा से आर्थिक परेशानी दूर होगी

3) मन की किसी खास इच्छा को पूरा करना हो तो सकट चौथ पर दाईं ओर सूंड वाले गणपति की पूजा करें। पूजा के दौरान गणेश जी को 5 से  सुपारी भी अर्पित करें। ऐसा करने से वे खुश होते हैं

4) सफलता के पास पहुंचकर भी हार मिल रही है तो सकट चौथ का व्रत करें, रात्रि में पूजा करते समय भगवान गणेश को इलायची और सुपारी अर्पित करना ना भूलें

5) घर परिवार की खुशियों के लिए सकट चौथ पर रात्रि में पूजा करने के लिए एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरें। उसमें सुपारी डालें। पूजा के अंत में इस लोटे के ऊपर दक्षिणा भी रखें

यह भी पढ़ें: सकट चौथ पर इस पूजन विधि से घर लाएं ढेरों खुशियां, अंत में दी जाती ऐसी बलि

सकट चौथ व्रत, पूजा विधि

सकट चौथ में दिनभर निर्जला उपवास करने के बाद रात में चन्द्रमा के उदय होने पर पूजा की जाती है। पूजा में भोग लगाने के लिए गुड़, चीनी और तिल को मिलाकर लड्डू बनाए जाते हैं। भगवन गणेश के मंत्र के निरंतर जाप के साथ रामदाना, लइया, मूंगफली, गजक आदि भी चंद्रमा को अर्पित किया जाता है।

English summary :
sakat chauth vrat katha in hindi: Sankastha Chaturthi or Sankat Chauth is considered a significant festival in Hindu religion. On this festival people worship Lord Ganesha.


Web Title: Sakat Chauth, Sankashti Chaturthi upay to attain the blessings of Lord Ganesha

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे