Putrada Ekadashi 2020: पुत्रदा एकादशी की पूजा से होती है संतान प्राप्ति, जानें पूजा-विधि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 6, 2020 03:05 PM2020-01-06T15:05:33+5:302020-01-06T15:05:33+5:30

पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु का व्रत करने और उनकी पूजा करने से व्रती को सुंदर और स्वस्थ संतानी की प्राप्ति होती है।

Putrada Ekadashi 2020 kab hai puja vidhi significance shubh muhurat mahatva katha in hindi | Putrada Ekadashi 2020: पुत्रदा एकादशी की पूजा से होती है संतान प्राप्ति, जानें पूजा-विधि

Putrada Ekadashi 2020: पुत्रदा एकादशी की पूजा से होती है संतान प्राप्ति, जानें पूजा-विधि

Highlightsइस बार साल की पहली एकादशी (पुत्रदा एकादशी) आज यानी 6 जनवरी को पड़ रहा हैपुत्रदा एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु का व्रत और पूजा की जाती है

हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों का खास महत्व होता है। इसी में सनातन धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व माना गया है। कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

इस बार साल की पहली एकादशी (पुत्रदा एकादशी) आज यानी 6 जनवरी को पड़ रहा है। पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु का व्रत करने और उनकी पूजा करने से व्रती को सुंदर और स्वस्थ संतानी की प्राप्ति होती है।

कैसे करें संतान प्राप्ति के लिए पूजा

1- सबसे पहले सुबह पति-पत्नी एक साथ भगवान कृष्ण की पूजा करें।

2- भगवान की मूर्ति पर पीले फूल, फल, पंचामृत और तुलसी पत्ता चढ़ाएं।

3- संतान गोपाल मंत्र का जाप करें।

4- भगवान कृष्ण को तुलसी की माला पहनाएं और पंचामृत का भोग लगाएं।

5- हो सके तो पौत्रदा पुत्र एकादशी का व्रत एक दिन उपवास ग्रहण करें।

6- ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें।

7- मंत्र जापने के बाद पति और पत्नी एक साथ प्रसाद ग्रहण करें।

8- यह व्रत दो प्रकार से रखा जाता है- निर्जल व्रत और फलाहारी या जलीय व्रत।

English summary :
Fasting & festivals have special significance in Hinduism. In this, fasting of Ekadashi is considered to be of special importance in Sanatan Dharma. It is said that by observing fast on this day, man attains salvation.


Web Title: Putrada Ekadashi 2020 kab hai puja vidhi significance shubh muhurat mahatva katha in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे