तमिलनाडु और पुडुचेरी में पोंगल की धूम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 16, 2019 08:13 AM2019-01-16T08:13:59+5:302019-01-16T08:13:59+5:30

pongal celebrate in tamil nadu and pondicherry | तमिलनाडु और पुडुचेरी में पोंगल की धूम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई

तमिलनाडु और पुडुचेरी में पोंगल की धूम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई

फसल कटाई का त्यौहार पोंगल समूचे तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया, जहां लोगों ने 'थाई' के शुभ तमिल माह का स्वागत किया। कई घरों से 'पोंगल-ओ-पोंगल' बोले जाने की आवाजें सुनी जा रही थीं। दूध उबाले जाने के दौरान 'पोंगल ओ पोंगल' कहा जाता है जिसे समृद्धि बढ़ने का प्रतीक माना जाता है।

लोगों ने अपने-अपने घरों को आम के पत्तों एवं फूलों की मालाओं से सजावट की। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस साल अन्नाद्रमुक सरकार ने त्यौहार मनाने के लिए सभी कार्ड धारकों के बीच कच्चे चावल, चीनी, किश्मिश, काजू, इलाइची एवं गन्ना युक्त तोहफे की टोकरियां बांटीं। कावेरी नदी के मुहाने में तूफान गज और उत्तरी जिलों में पड़े सूखे के असर को कम करने के प्रयास में त्यौहार को इस तरह से मनाया। इन सारी सामग्रियों का इस्तेमाल मीठा पकवान 'पोंगल' बनाने में किया जाता है। 

पुडुचेरी में लोगों ने नए कपड़े पहन कर एक-दूसरे को बधाई दी और पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाया। राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और द्रमुक अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष एम. के. स्टालिन ने इस मौके पर लोगों को बधाई दी।

 पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी, मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी एवं विधानसभा के अध्यक्ष वी. वैथिलिंगम और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, मंत्रियों एवं सांसदों ने लोगों को पोंगल की शुभकामना दी।

Web Title: pongal celebrate in tamil nadu and pondicherry

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Pongalपोंगल