मां चिंतपूर्णी के भक्तों के घर तक पहुंचेगा प्रसाद, 51 शक्तिपीठों में से एक है यह दिव्य स्थल

By गुणातीत ओझा | Published: July 30, 2020 02:30 PM2020-07-30T14:30:09+5:302020-07-30T14:30:09+5:30

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध माता चिंतपूर्णी मंदिर में आनलाइन दर्शन की व्यवस्था शुरू किये जाने के बाद मंदिर प्रशासन ने अब प्रसाद की होम डिलीवरी शुरू की है । आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

online parshad distribution scheme started at chintpurni temple | मां चिंतपूर्णी के भक्तों के घर तक पहुंचेगा प्रसाद, 51 शक्तिपीठों में से एक है यह दिव्य स्थल

ऑनलाइन मिलेंगे मां चिंतपूर्णी देवी मंदिर के प्रसाद।

Highlightsहोम डीलिवरी के लिये प्रसाद की तीन श्रेणियां बनायी गयी है।इसके लिये श्रद्धालुओं को 201 रुपये, 601 रुपये या 1101 रुपये देने होंगे।

Maa Chintpurni: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध माता चिंतपूर्णी मंदिर में आनलाइन दर्शन की व्यवस्था शुरू किये जाने के बाद मंदिर प्रशासन ने अब प्रसाद की होम डिलीवरी शुरू की है । आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस सुविधा की शुरूआत की । प्रवक्ता ने बताया कि श्रद्धालु अब बेवसाइट पर आनलाइन आर्डर कर अपने घर में मंदिर का प्रसाद पा सकते हैं।

होम डीलिवरी के लिये प्रसाद की तीन श्रेणियां बनायी गयी है। इसके लिये श्रद्धालुओं को 201 रुपये, 601 रुपये या 1101 रुपये देने होंगे। माता चिंतपूर्णी मंदिर प्रदेश के उना जिले में स्थित है । उन्होंने बताया कि आनलाइन आर्डर के बाद डाक विभाग अगले कुछ दिनों में खेप की अपूर्ति करेगा।

चिंतपूर्णी धाम

चिंतपूर्णी धाम हिमाचल प्रदेश मे स्थित है। यह स्थान हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक स्थलो में से एक है। यह 51 शक्ति पीठों में से एक है। यहां पर माता सती के चरण गिर थे। इस स्थान पर प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिल जाता है। यात्रा मार्ग में काफी सारे मनमोहक दृश्य यात्रियो का मन मोह लेते हैं और उनपर एक अमिट छाप छोड़ देते हैं।

यहां पर आकर माता के भक्तों को आध्यात्मिक आंनद की प्राप्ति होती है।वर्तमान मे उत्तर भारत की नौ देवियों मे चिंतपूर्णी का पांचवा दर्शन होता है वैष्णो देवी से शुरू होने वाली नौ देवी यात्रा मे माँ चामुण्डा देवी, माँ वज्रेश्वरी देवी, माँ ज्वाला देवी, माँ चिंतपुरणी देवी, माँ नैना देवी, माँ मनसा देवी, माँ कालिका देवी, माँ शाकुम्भरी देवी आदि शामिल हैं

Web Title: online parshad distribution scheme started at chintpurni temple

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे