भूल से भी घर में ना रखें हनुमान जी की ऐसी 5 तस्वीरें

By गुलनीत कौर | Published: September 29, 2018 08:35 AM2018-09-29T08:35:44+5:302018-09-29T08:35:44+5:30

वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान हनुमान की कैसी भी तस्वीर या मूर्ति को पति-पत्नी के बेडरूम में नहीं रखना चाहिए

Never keep these 5 types of Hanuman idols or pictures at home according to vastu shastra | भूल से भी घर में ना रखें हनुमान जी की ऐसी 5 तस्वीरें

भूल से भी घर में ना रखें हनुमान जी की ऐसी 5 तस्वीरें

हिन्दू धर्म में मूर्ति पूजा का विशेष महत्व है, इसलिए तकरीबन हर हिन्दू घर में आपको मंदिर देखने को मिल जाएगा। इस मंदिर में लोग अपनी श्रद्धा और विशवास के आधार पर भगवान की मूर्ति एवं तस्वीर स्थापित करते हैं। मंदिर के अलावा लोग घर की विभिन्न जगहों पर भी देवी-देवता की मूर्ति या तस्वीर लगाते हैं। 

शास्त्रों के अनुसार घर में भगवान की मूर्ति या तस्वीर रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है लेकिन कुछ मूर्तियां/तस्वीरें ऐसी हैं जिन्हें जिन्हें घर में रखना अशुभ माना जाता है। ये घर में सुख लाने की बजाय अशांति फैलाती हैं।

उदाहरण के लिए महाभारत युद्ध से जुड़ी कोई भी तस्वीर या मूर्ति को घर में रखने से मना किया जाता है। महाभारत के युद्ध है जो परिवार के बीच लड़ा गया था और ऐसे दृश्य को घर में लगाने से परिवार वालों के बीच कलह फैलने की आशंका होती है। 

इसी तरह से शास्त्रों के अनुसार भगवान हनुमान, जिन्हें भगवान शिव का ही अवतार माना गया है और जिनकी उपासना से भक्त और बल और बुद्धि प्राप्त होती है, उनकी कुछ मूर्तियों ओ घर में रखने की मनाही है। आइए जानते हैं घर में भगवान हनुमान की कैसी मूर्ति नहीं होनी चाहिए:

1. बजरंगबली की ऐसी मूर्ति या तस्वीर जिसमें वे अपनी छाती को चीर रहे हैं, इसे घर में ना लगाएं
2. कोई ऐसी तस्वीर जिसमें हनुमान जी किसी दैत्य का हरण कर रहे हैं, इसी भी घर में ना लगाएं। ऐसी तस्वीर गुस्से का प्रतीक है, जो कि नकारात्मक ऊर्जा लाती है
3. भगवान हनुमान की ऐसी तस्वीर जिसमें उन्होंने भगवान राम और लक्ष्मण को अपने कन्धों पर बिठाया है, इसे भी घर में ना लगाएं। इसका मतलब है कि हनुमान जी उन्हें केवल अपने तक रखेंगे और आपके या आपके परिवार की रक्षा हेतु राम-लक्ष्मण नहीं आयेंगे
4. लंका को जलाते हुए हनुमान की तस्वीर भी घर में नहीं होने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी तस्वीर घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है
5. वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान हनुमान की कैसी भी तस्वीर या मूर्ति को पति-पत्नी के बेडरूम में नहीं रखना चाहिए

ये भी पढ़ें: हर पूजा में नारियल का होता है विशेष महत्व, बुरी नजर और शनि प्रभाव से भी बचाता है

भगवान हनुमान की निम्नलिखित मूर्ति या तस्वीर को अपने घर में जगह दें:

हनुमान जी की ऐसी तस्वीर या मूर्ति जिसमें उन्होंने पीले वस्त्र धारण किए हों और उनका हाथ आशीर्वाद देने की मुद्रा में हो, उसे घर में अवश्य लगाएं। इससे हनुमान जी की कृपा परिवार पर बनी रहती है
बच्चे का मानसिक विकास बढ़ाना हो तो पढ़ते समय उसके पास हनुमान जी की लाल लंगोट पहनी हुई तस्वीर रखें। इससे उसकी एकाग्रता में भी इजाफा होगा
घर के मुख्य कक्ष में हनुमान जी की 'राम दरबार' वाली तस्वीर या मूर्ति रखें। इससे परिवार वालों में आपसी प्रेम बना रहता है
जिस भी तस्वीर या मूर्ति में हनुमान जी भगवान राम की सेवा कर रहे हैं, इसे भी घर में रखना शुभ माना जाता है

Web Title: Never keep these 5 types of Hanuman idols or pictures at home according to vastu shastra

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे