नवरात्रि 2020: आज से नौ दिन तक गलती से भी न करें ये काम, पड़ जाएंगे परेशानी में, होंगे पाप के भागी

By गुणातीत ओझा | Published: October 17, 2020 03:29 PM2020-10-17T15:29:36+5:302020-10-17T15:30:25+5:30

मां भगवती को समर्पित नौ दिनों का पर्व शारदीय नवरात्रि आज शनिवार से शुरू हो चुकी है। माता के भक्तों में अभी से ही इस महापर्व का उत्साह देखने को मिल रहा है।

Navaratri 2020: Do not do these things even by mistake during these nine days from today will be guilty of sin | नवरात्रि 2020: आज से नौ दिन तक गलती से भी न करें ये काम, पड़ जाएंगे परेशानी में, होंगे पाप के भागी

navratri 2020

Highlightsव्रत के दिनों में घर में नींबू नहीं काटना चाहिएबेल्ट, चप्पल-जूते, चमड़े के बैग आदि चीजों को घर के पूजा स्थल से दूर रखें

Navratri 2020: मां भगवती को समर्पित नौ दिनों का पर्व शारदीय नवरात्रि आज शनिवार से शुरू हो चुकी है। माता के भक्तों में अभी से ही इस महापर्व का उत्साह देखने को मिल रहा है। माता के मंदिर सज रहे हैं, बाजारों में धीरे-धीरे रौनक बढ़ रही है। इस साल नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिन के लिए मनाये जाएंगे। क्योंकि पंचांग के अनुसार इस बार अष्टमी एवं नवमी एक ही दिन को है। तो अगर इस बार आप भी व्रत कर रहे हैं या फिर आपके घर पर भी माता की अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी तो आपको नवरात्रि के कुल 9 दिनों तक कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए। अन्यथा देवी क्रोधित होकर दंड भी दी सकती हैं।


 

आइए जानते हैं नवरात्रि के दौरान वर्जित कार्य:

- नवरात्रि के नौ दिनों तक भूल से भी दाढ़ी-मूंछ या बाल नहीं कटवाने चाहिए। शास्त्रीय महत्व के अनुसार नवरात्रि का समय शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना जाता है किन्तु फिर भी इन दिनों में बच्चों का मुंडन भी नहीं करवाना चाहिए
- नवरात्रि के नौ दिनों में नाखून भी नहीं काटने चाहिए
- अगर आपके घर में नवरात्रि की अखंड ज्योति विराजमान है, नवरात्रि कलश सजाया गया है तो घर कभी खाली ना छोड़ें। घर का कोई एक सदस्य हर पल घर में रहना चाहिए
- जिस घर में नवरात्रि का कलश और अखंड ज्योति स्थापित हो उस घर में प्याज, लहसुन आदि तामसिक खाद्य पदार्थों का सेवन या इस्तेमाल नहीं होना चाहिए

- इसके अलावा घर का कोई भी सदस्या इन दिनों में शराब, तम्बाकू आदि नशीले पदार्थों का सेवन करने से बचे
- घर के किसी भी सदस्य को काले वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए
- व्रत के दिनों में घर में नींबू नहीं काटना चाहिए
- अगर घर के सभी सदस्य व्रत करते हैं तो खाने में साधारण नमक और अन्य अनाज का प्रयोग ना करें। सेंधा नमक और व्रत के अन्या फलाहार ही ग्रहण करें
- बेल्ट, चप्पल-जूते, चमड़े के बैग आदि चीजों को घर के पूजा स्थल से दूर रखें

Web Title: Navaratri 2020: Do not do these things even by mistake during these nine days from today will be guilty of sin

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे