Narendra Modi's 69th Birthday: पीएम मोदी का नवरात्रि से है गहरा संबंध, 9 दिनों का उपवास देख ओबामा भी हो गये थे दंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 17, 2019 07:30 AM2019-09-17T07:30:35+5:302019-09-17T07:30:35+5:30

Narendra Modi's Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गये हैं। इस उम्र में भी उनकी एनर्जी की तारीफ हर कोई करता है। नवरात्रि से तो पीएम मोदी का खास रिश्ता है।

Narendra Modi's 69th Birthday: How PM Modi keeps fast on Navratra, his routine during durga puja | Narendra Modi's 69th Birthday: पीएम मोदी का नवरात्रि से है गहरा संबंध, 9 दिनों का उपवास देख ओबामा भी हो गये थे दंग

पीएम मोदी नवरात्रि में अब भी रखते हैं उपवास (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी पिछले करीब 40 साल से कर रहे हैं नवरात्रि का उपवास2014 में अमेरिका की यात्रा के दौरान भी पीएम मोदी का उपवास नहीं टूटा था

Narendra Modi's Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी खास जीवनशैली, पहनावे और भाषणों से दुनिया भर में चर्चा बटोर चुके पीएम मोदी का पूजा-पाठ और त्योहारों से भी खास रिश्ता रहा है। खासकर नवरात्रि एक ऐसा मौका रहा है जिस दौरान वह 9 दिनों का उपवास करते हैं। मौका कोई भी हो, देश कोई भी हो और दिनचर्या कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, पीएम मोदी नवरात्रि का उपवास जरूर करते हैं। 

वे पिछले करीब 40 सालों से नवरात्रि पर उपवास रख रहे हैं। आलम ये रहा है कि पीएम मोदी जब 2014 में अमेरिकी की यात्रा पर गये थे, तब भी उन्होंने इस उपवास को नहीं तोड़ा था। यहां तक कि तब के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ डिनर के दौरान भी मोदी ने केवल सादा पानी पिया था। इस बारे में सुनकर तब ओबामा भी हैरान रह गये थे।   

इस उम्र में भी और इतना व्यस्त रहने के बावजूद पीएम कैसे खुद को स्फूर्ति से भरा रखते हैं, ये एक तरह से अब भी राज है। यह जरूर है कि इसमें एक खास भूमिका उनके अनुशासित दिनचर्या की भी है। आईए, जानते हैं कि आखिर पीएम मोदी नवरात्रि के दिनों में कैसे इस कठिन उपवास को करते हैं और तमाम व्यस्तताओं के बावजूद कैसे इसे 9 दिनों के बाद तोड़ते हैं।

Narendra Modi's Birthday: नवरात्रि में क्या करते हैं पीएम मोदी

- पीएम मोदी साल के दोनों अहम नवरात्रि (चैत्र और शारदीय) करते हैं। इस दौरान वे किसी भी प्रकार का अन्न ग्रहण नहीं करते हैं। वे दिन में केवल सादा पानी पीते हैं और एक बार फलाहार करते हैं।

- खासबात ये भी है कि पीएम मोदी नवरात्रि में सुबह 4 बजे ही उठ जाते हैं। इसके बाद वे सूर्य नमस्कार, प्राणायाण, डेली वॉक आदि करते हैं। वे दिन में भी कई बार डीप ब्रीदिंग आदि करते हैं ताकि ऑक्सीजन की सप्लाई अच्छी तरह से शरीर में बनी रहे।

- मीडिया रिपोर्ट्स और कुछ अन्य करीबी लोगों के अनुसार मोदी 9 दिनों बाद उपवास भी बहुत अनुशासन के साथ तोड़ते हैं ताकि स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं हो। 9 दिन उपवास के बाद हर शख्स की पाचन प्रक्रिया में कमजोरी आ जाती है। ऐसे में पीएम मोदी सबसे पहले नींबू पानी लेते हैं और फिर थोड़ी देर बाद हल्का खाना जैसे खिचड़ी आदि लेते हैं। 

Web Title: Narendra Modi's 69th Birthday: How PM Modi keeps fast on Navratra, his routine during durga puja

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे