मथुरा के ठा. द्वारिकाधीश मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के समय में किया गया बदलाव

By गुणातीत ओझा | Published: June 15, 2020 03:39 PM2020-06-15T15:39:44+5:302020-06-15T15:39:44+5:30

अनलॉक-1 के एक हफ्ते बाद मथुरा स्थित ठा. द्वारिकाधीश मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए भगवान के दर्शन के समय में परिवर्तन कर नयी समय सारणी लागू की गई है।

Mathura thakur dwarkadhish temple darshan timing Changes for devotees | मथुरा के ठा. द्वारिकाधीश मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के समय में किया गया बदलाव

मथुरा स्थित द्वारकाधीम मंदिर में भक्तों के प्रवेश के समय में बदलाव किया गया है।

Highlightsमथुरा के विश्वविख्यात ठा. द्वारिकाधीश मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए भगवान के दर्शन के समय में परिवर्तन कर नयी समय सारणी लागू की गई है।लॉकडाउन के बाद 10 जून से श्री द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन भक्तों के लिए खोले गए।

मथुरा। कोरोना संकट के चलते ढाई माह से लागू लाकडाउन के बाद अनलाक-वन के पहले सप्ताह में अनुभव की गई स्थिति के मद्देनजर मथुरा के विश्वविख्यात ठा. द्वारिकाधीश मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए भगवान के दर्शन के समय में परिवर्तन कर नयी समय सारणी लागू की गई है। मंदिर के विधि व मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया, "लॉकडाउन के बाद 10 जून से श्री द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन भक्तों के लिए खोले गए। अभी तक भक्तों को केवल दो झांकियों के ही दर्शन हो पा रहे हैं। सुबह 9.30 से 11 बजे तक राजभोग और शाम को 6 से 7 बजे तक शयन के दर्शन हो रहे हैं।"

उन्होंने बताया, "बीते चार दिन तक डेढ़ घंटे की अवधि में दर्शनार्थियों की संख्या उम्मीद से कम होने के बाद मंदिर प्रबंधन ने समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। मंदिर के स्वामी ब्रजेश कुमार महाराज और कांकरोली युवराज डॉ. वागीश कुमार महाराज से मिले निर्देशों के अनुसार दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया है।" उन्होंने बताया कि नई समय सारणी के मुताबिक 15 जून सुबह से राजभोग के दर्शन 10 से 11 बजे तक और शयनभोग के दर्शन शाम 6 से 7 बजे तक कर दिए गए हैं। इस समयावधि में मंदिर के कपाट विधिवत रूप से खुलेंगे।

Web Title: Mathura thakur dwarkadhish temple darshan timing Changes for devotees

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे