Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि पर शेयर करें ये खास तस्वीरें, कोट्स और व्हाट्सएप मैसेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2021 01:32 PM2021-03-10T13:32:28+5:302021-03-10T13:39:19+5:30

Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का बहुत महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इनके पूजन से सभी कष्ट दूर होते हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों में ये व्रत काफी तैयारी और भक्ति के साथ मनाया जाता है।

mahashivratri images, Happy mahashivratri quotes, whatsapp status photos wishes, facebook post | Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि पर शेयर करें ये खास तस्वीरें, कोट्स और व्हाट्सएप मैसेज

महाशिवरात्रि की तस्वीरें और शुभकामना संदेश

Highlightsफाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि हर साल किया जाता है महाशिवरात्रि का व्रतभारत के कई हिस्सों में बेहद धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जाता है महाशिवरात्रि का व्रतभगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व, पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन हुआ था इनका विवाह

महाशिवरात्रि का व्रत इस बार 11 मार्च को है। शिवरात्रि ऐसे तो हर महीने में एक बार आता है लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शिवरात्रि का महत्व काफी बढ़ जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। यही कारण है कि इसे महाशिवरात्रि कहा गया है।

महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का महत्व विशेष है। इस दिन श्रद्धालु भगवान शिव को प्रिय भांग, धतूरा, बेर चंदन, बेल पत्र, फल और फूल आदि चढ़ाते हैं वहीं, माता पार्वती के लिए सुहागन महिलाएं सुहाग की प्रतीक जैसे चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर आदि अर्पित करती हैं। 

महाशिवरात्रि के इस पावन मौके पर आप भी अपने परिवारजनों, दोस्तों, सहकर्मियों और रिश्तेदारों तक भगवान शिव का आशीर्वाद इन तस्वीरों और कोट्स के जरिए पहुंचा सकते हैं।

Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि पर मैसेज और तस्वीरें

1. महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव और मां आदिशक्ति की कृपा आप पर बनी रहे। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

2. सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं,
 अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं,
 शिव ही ब्रह्मा, शिव ही शक्ति।

3. शिव की महिमा अपरंपार
शिव करते हैं सबका उद्धार
कृपा भोले की सब पर सदा बनी रहे
जीवन में खुशियों के खजाने भरे रहें।

4. आज है महाशिवरात्रि
करिए भोले भंडारी का जाप
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
Happy Mahashivratri

5. कैसे कह दूं मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब-जब रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
जय श्री महाकाल

6. भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पाएं जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले

7. शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
अंत काल को भवसागर में
उसका बेड़ा पार हुआ
हर-हर महादेव

8. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी की चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल
Happy Mahashivratri

9. एक पुष्प एक बेल पत्र
एक लोटा जल की धार
कर देता है सबका उद्धार
जय बम भोले, जय शिव शंकर

10. भोले आए आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियां अपार
न रहे जीवन में कोई दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख

Web Title: mahashivratri images, Happy mahashivratri quotes, whatsapp status photos wishes, facebook post

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे